नई दिल्ली। अभी तक देश में रैपिड टेस्ट नहीं किए जा रहे थे लेकिन आज से राजनधानी दिल्ली में और उत्तराखंड में एंटी बॉडी रैपिड टेस्ट किया जाएगा। खास तौर पर रैपिड टेस्ट राजधानी दिल्ली के हॉटस्पॉट पर किए जाएंगे। दिल्ली सरकार ने सात दिनों के अंदर 42 हजार रैपिड टेस्ट करने का लक्ष्य रखा है। दिल्ली के स्वास्थ्यमंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि सरकार के पास 42 हजार रैपिड टेस्ट किट आएं है। दिल्ली में सिर्फ हॉट स्पॉट इलाके में ही इस किट का प्रयोग किया जाएगा। जांच करने वाली टीमों का प्रशिक्षण हो चुका है। रविवार को एलएनजेपी अस्पताल में इसका ट्रायल हुआ है। टीम हॉट स्पॉट इलाके में जाकर ही रैपिड टेस्ट करेगी। मध्य जिला के जिलाधिकारी ने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए ग्लास के केबिन वाला एक खास वैन तैयार करवाया है। डॉक्टरों की टीम उस केबिन के अंदर बैठकर संदिग्ध कोरोना मरीजों का सैंपल ले सकेंगे।