Rapid test of 11 thousand people with symptoms of disease: बीमारी के लक्षणों वाले 11 हजार का होगा रैपिड टेस्ट

0
342

हरियाणा में कोरोना को लेकर डोर टू डोर सर्वे कंडक्ट किया गया, इस दौरान करीब 20 हजार टीमों ने घर घर जाकर लोगों को जांचा। इस दौरान प्रदेश के करीब 46 लाख हाउसहोल्ड घरों का सर्वे किया गया जिसमें करीब 11 हजार लोगों में बीमारी के लक्षण मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन लोगों को रैपिड टेस्ट होगा। इसके लिए अनुमति ले ली गई है। प्रदेश की कुल जनसंख्या में से करीब 2.13 करोड़ लोगों को सर्वें के अंडर कवर किया गया है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में लगातार सेवाएं दे रहे कर्मचारियों का भी रैपिड टेस्ट किया जाएगा। बता दें कि कई विभागों के कर्मचारियों को मिलाकर सर्वे को लेकर करीब 20 हजार टीमों का गठन किया था जिन्होंने इस काम को पूरा किया। इसके अलावा अति सवेंदनशील एरिया में निरतंर कार्य दे रहे दुकानदारों, फड़ी वालों, पुलिस वालों, हेल्थ कर्मियों समेत अन्य के भी टेस्ट होंगे। क्योंकि सामान्य व्यक्ति की तुलना में इनको कोरोना होने की संभावना ज्यादा है क्योंकि ये मरीज के नजदीक व बीमारी के लिहाज सवेंदनशील एरिया में रहते हैं।