नईदिल्ली। महाराष्ट्र के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली भी कोरोना हॉटस्पाट बनी हुई है। यहां तेजी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 हजार से ज्यादा हो गई है। केवल सोमवार को ही दिल्ली में कोरोना के 635 मरीज मिले। दिल्ली में अबतक 14053 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। पिछले चौबीस घंटे में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। केवल दिल्ली में 276 लोग कोरोना संक्रमण महामारी से मर चुके हैं। सोमवार को जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, अभी तक 6771 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो कर अस्पताल से घर जा चुके हैं। सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते हैं तो उनकी सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। वर्तमान में दिल्ली में कोरोना के 7006 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि फिलहाल 2053 मरीज कोविड हॉस्पिटल में इलाजरत हैं। वहीं 483 संक्रमित कोविड केयर सेंटर्स में हैं और 116 कोरोना मरीजों को कोविड हेल्थ सेंटर्स में रखा गया है। सबसे ज्यादा 3421 कोविड-19 पॉजिटिव होम आइसोलेशन में हैं।