Rapid Fever Mass Survey By Health Workers : जन जन का है यह नारा, मलेरिया मुक्त हो प्रदेश हमारा : स्वास्थ्य टीम

0
333
Rapid Fever Mass Survey By Health Workers
Rapid Fever Mass Survey By Health Workers
Aaj Samaj (आज समाज),Rapid Fever Mass Survey By Health Workers,पानीपत: मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोतपुरा के अंतर्गत आने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र चंदोली ,गांवो चंदौली में मेडिकल ऑफिसर पवन के आदेसानुसार एम पी एच डब्ल्यू (एम) संदीप कुमार, ने गांव चंदौली में घर घर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा रैपिड फ़ीवर मास सर्वे किया। स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा घर की टंकी, कूलर, होदी, फ्रिज के पीछे लगी वेस्ट ट्रे, छतों पर पड़े टायर में मच्छर के लार्वा की जांच की और सर्वे के दौरान जिसको बुखार पाया गया उसकी रक्त पट्टिका बनाई गई। एम पी एच डब्ल्यू संदीप कुमार  ने बताया कि मलेरिया बुखार संक्रमित मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है जोकि साफ पानी मे अपना जीवन चक्र पूरा करता है मलेरिया में सर्दी व कंपन के साथ तेज बुखार आता है  इसके बाद गर्मी लगती है और पसीने के साथ बुखार उतर जाता है पूरे शरीर में थकावट रहती है । हर रोज या 1 दिन छोड़कर या तीसरे दिन बुखार आना मलेरिया हो सकता है। बुखार आने पर तुरन्त रक्त की जांच करवानी चाहिए व अपना नियमित इलाज लेना चाहिए।

टंकी व कूलर के पानी को सप्ताह में एक बार जरूर बदले

स्वास्थ्य कर्मियों ने बचाव के तरीके बताते हुए कहा कि सुबह शाम शरीर को कपड़ों से पूरी तरह ढक कर रखें। अपने घरों के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें। सप्ताह में एक दिन ड्राई डे अवश्य मनाएं अर्थात पानी के बर्तनों, कूलर, फूलदान, होदी आदि को खाली करके एक दिन सुखाने के बाद ही पानी भरे, अपने घरों में रखें फ्रिज की वेस्ट ट्रे को सप्ताह में एक बार अवश्य साफ करें। छतों पर पड़े कबाड़, मटके, टायर, बोतल, ढक्कन आदि को उठा दे, ताकि उसमें बरसात का पानी एकत्रित न हो, टंकी व कूलर के पानी को सप्ताह में एक बार जरूर बदले। अगर आसपास पानी खड़ा है तो उसमें काला तेल डाल दे, गड्ढों को मिट्टी से भर दे , घरों की खिड़कियों व दरवाजों पर जालियां लगवाए, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे। इस स्वास्थ्य टीम में  गाँव की कांता आशा वर्कर, सुषमा, आशा वर्कर मौजूद रही।

यह भी पढ़ें : MP Kartikeya Sharma ने हेलीपोर्ट के निर्माण का मामला सदन में उठाया

यह भी पढ़ें : 125 Feet High Shiva Temple : हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर

Connect With Us: Twitter Facebook