टंकी व कूलर के पानी को सप्ताह में एक बार जरूर बदले
स्वास्थ्य कर्मियों ने बचाव के तरीके बताते हुए कहा कि सुबह शाम शरीर को कपड़ों से पूरी तरह ढक कर रखें। अपने घरों के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें। सप्ताह में एक दिन ड्राई डे अवश्य मनाएं अर्थात पानी के बर्तनों, कूलर, फूलदान, होदी आदि को खाली करके एक दिन सुखाने के बाद ही पानी भरे, अपने घरों में रखें फ्रिज की वेस्ट ट्रे को सप्ताह में एक बार अवश्य साफ करें। छतों पर पड़े कबाड़, मटके, टायर, बोतल, ढक्कन आदि को उठा दे, ताकि उसमें बरसात का पानी एकत्रित न हो, टंकी व कूलर के पानी को सप्ताह में एक बार जरूर बदले। अगर आसपास पानी खड़ा है तो उसमें काला तेल डाल दे, गड्ढों को मिट्टी से भर दे , घरों की खिड़कियों व दरवाजों पर जालियां लगवाए, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे। इस स्वास्थ्य टीम में गाँव की कांता आशा वर्कर, सुषमा, आशा वर्कर मौजूद रही।
यह भी पढ़ें : MP Kartikeya Sharma ने हेलीपोर्ट के निर्माण का मामला सदन में उठाया
यह भी पढ़ें : 125 Feet High Shiva Temple : हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर