Rapid Action Police Force : कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बनाई गई पुरुष व महिला पुलिस कंपनियों का पुलिस लाइन में 7 दिवसीय प्रशिक्षण शुरु

0
133
कैथल पुलिस लाईन में ट्रैनिंग लेते हुए पुलिस के स्पेशल दस्ते।
कैथल पुलिस लाईन में ट्रैनिंग लेते हुए पुलिस के स्पेशल दस्ते।
  • भविष्य में जिले में किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत इस्तेमाल होंगी यह पुलिस कंपनिया

Aaj Samaj (आज समाज), Rapid Action Police Force, मनोज वर्मा, कैथल:
दंगा नियंत्रण के लिए बनाई गई रैपिड एक्शन पुलिस फोर्स का सोमवार को पुलिस लाइन कैथल में 7 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र शुरू हुआ है। पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार एसपी उपासना के नेतृत्व में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस से 3 कंपनियों का गठन किया गया है। कंपनियों में 2 पुरुष कंपनी, 1 महिला कंपनी तथा एक शुटर टीम बनाई गई है।

कंपनी के जवान लाठी डंडा, टियर गैस और सक्षम आधुनिक हथियार के साथ एक कॉल की तैयारी की पोजीशन में रहेंगे। सभी कंपनियों को सोमवार सुबह 7 बजे से प्रशिक्षण दिया गया, जिसके दौरान विभिन्न प्रकार की फोर्मेशन बनाना, भीड़ को नियंत्रण करना, आंसू गैस चलाना, हथियारों बारे आदि जानकारी गई।

यह प्रशिक्षण हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन के एएसआई राजबीर सिंह तथा एएसआई सुनील कुमार द्वारा पुलिस लाइन में एक सप्ताह तक दिया जाएगा तथा यह प्रशिक्षण डीएसपी मुख्यालय उमेद सिंह की देखरेख में आयोजित होगा। एसपी उपासना ने कहा कि अगर जिले में कोई भी कानून व्यवस्था हेतु कोई दिक्कत आती है तो ये पुलिस बल किसी भी प्रकार की परिस्थिती से निपटने के लिए तैयार रहेगी। अगर कहीं पर भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाडऩे की कोशिश करते हैं तो उनके साथ कानूनी कार्रवाई तहत सख्ती से निपटा जाएगा।

यह भी पढ़ें : United Kisan Morcha : संयुक्त किसान मोर्चा ने जलाई एफआईआर की प्रतियां

यह भी पढ़ें : Improvement In Sex Ratio, PNDT Act : पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की मासिक बैठक का हुआ आयोजन, 27 मुद्दों पर हुई चर्चा