रैपिड एक्शन फोर्स व पुलिस ने थाना बापौली व समालखा के एरिया में किया फ्लैग मार्च

0
254
Rapid Action Force and police conducted flag march in the area of ​​police station Bapauli and Samalkha.
Rapid Action Force and police conducted flag march in the area of ​​police station Bapauli and Samalkha.
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : गृह मंत्रालय की गाइडलाइन एवं राकेश कुमार सिंह कमांडेंट 194 रैपिड एक्शन फोर्स के निर्देशानुसार आज दिनांक 24 सितंबर 2023 को ए/194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के द्वारा श्री सुनील कुमार (उप कमांडेंट)  के नेतृत्व में परिचित अभ्यास के क्रम में दूसरे दिन पुलिस थाना बापौली व समालखा  के थाना प्रभारी से मुलाकात की और थाना क्षेत्रों के संबंध में विभिन्न अहम जानकारियां हासिल की। इसके साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स की टीम और पुलिस ने साथ मिलकर थाना बापौली के गढी, बापडा, भियोली ,समालखा शहर व खत वाडा गाँव में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान थाना क्षेत्रों के संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया व थाना क्षेत्र के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल की गई।

पूर्व में घटित हुए दंगे व अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की

इलाके के वरिष्ठ नागरिकों/समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों से मेल मिलाप कर पूर्व में घटित हुए दंगे व अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। इसके अलावा आमजन से भविष्य में संभावित दंगों के बारे में व अन्य गतिविधियों के बारे में भी जानकारी हासिल की। सुनील कुमार (उप कमांडेंट ) ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाए रखना, जनता में वर्दी के प्रति विश्वास बढ़ाना व जनता को भयमुक्त करने के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, लोगों का मनोबल बढ़ाने एवं क्षेत्र में नागरिकों को कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित करना है। इस अभ्यास के दौरान 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के निरीक्षक छविराम यादव, निरीक्षक रणसिंह यादव, निरीक्षक देवकरण मीणा, निरीक्षक योगेन्द्र बसीठा, पुलिस थाना बापौली प्रभारी उप. निरीक्षक, समलखा थाना प्रभारी निरीक्षक ,194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स  के जवान तथा थाने की पुलिस की टीमों ने भाग लिया।