तीसरे दिन रैपिड एक्शन फोर्स व जिला पुलिस ने थाना इन्द्री के एरिया में किया फ्लैग मार्च Rapid Action Force and District Police

0
483
Rapid Action Force and District Police
Rapid Action Force and District Police

इशिका ठाकुर, करनाल: 

Rapid Action Force and District Police: आज दिनांक 11 मई 2022 को बी/194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के द्वारा उप कमाण्डेंट श्री मोहन सिंह के नेतृत्व में परिचित अभ्यास के क्रम में तीसरे दिन एएसपी इन्द्री, श्रीमती हिमाद्री कौशिक, भा.पु.से. से उनके कार्यालय में मुलाकात की और दु्रत कार्य बल के परिचित अभ्यास के महत्व के बारे में चर्चा की।

यह भी पढ़ें : विधायक लीला राम के नेतृत्व मेें कैथल विकास के क्षेत्र में बना नं 1 शहर : गौरव पाडला MLA Leela Ram

थाना इन्द्री के विभिन्न क्षेत्रों में किया फ्लैग मार्च  ( Rapid Action Force and District Police)

Rapid Action Force and District Police
Rapid Action Force and District Police

पुलिस थाना इन्द्री प्रभारी निरीक्षक सतपाल से भी मुलाकात की और इन्द्री थाना क्षेत्रों के संबंध में विभिन्न अहम जानकारियां हासिल की। इसके साथ ही रैपिड एक्शन की टीम ने करनाल पुलिस के जवानों को रैपिड एक्शन फोर्स के द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले कम घातक हथियारों व मुनेशन के बारे में परिचय करवाया व करनाल पुलिस के साथ मिलकर थाना इन्द्री के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों का भ्रमण किया व थाना क्षेत्र के बारे में पूर्ण जानकारी हासिल की गई। इलाके के वरिष्ठ नागरिकों/समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों से मेल मिलाप कर पूर्व में घटित हुए दंगो व अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। इसके अलावा आमजन से भविष्य में संभावित दंगों के बारे में व अन्य गतिविधियों के बारे में भी जानकारी हासिल की।

194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स तथा इन्द्री थाने की पुलिस की टीमों ने लिया भाग ( Rapid Action Force and District Police)

Rapid Action Force and District Police
Rapid Action Force and District Police

उप कमाण्डेंट श्री मोहन सिंह ने बताया कि इस प्रकार के अभ्यास का मुख्य उद्देश्य स्थानीय पुलिस, अर्धसैनिक बलों और आमजन में सामजस्य बनाना है। जिससे कि भविष्य की संभावित चुनौतियों से आसानी से निपटा जा सके। इस अभ्यास के दौरान 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के निरीक्षक पर्जाराम, निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, निरीक्षक दीपक कुमार, निरीक्षक सनीश कुमार, निरीक्षक अनुज त्यागी, पुलिस थाना इन्द्री प्रभारी निरीक्षक सतपाल सिंह, 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स तथा इन्द्री थाने की पुलिस की टीमों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें : उपायुक्त ने की जिला स्तरीय दिव्यांग जन कल्याण कमेटी की अध्यक्षता, दिव्यांगो के हित मेंं दिए आवश्यक दिशा निर्देश Ramp Inspection In Government And Private Offices

यह भी पढ़ें : गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज ने मनाया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर हुआ विस्तार व्याख्यान Gaur Brahmin Degree College Rohtak

Connect With Us : Twitter Facebook