Rapid Action Force : रेपिड एक्सन फोर्स की एक टुकड़ी ने निसिंग थाना व कुंजपुरा थाना में किया परिचित अभ्यास

0
197
रेपिड एक्सन फोर्स की एक टुकड़ी ने निसिंग थाना व कुंजपुरा थाना में किया परिचित अभ्यास
रेपिड एक्सन फोर्स की एक टुकड़ी ने निसिंग थाना व कुंजपुरा थाना में किया परिचित अभ्यास

Aaj Samaj (आज समाज),Rapid Action Force,करनाल,1 अक्टूबर, इशिका ठाकुर: करनाल रेपिड एक्सन फोर्स की एक टुकड़ी ने रविवार को को छटे दिन निसिंग थाना व कुंजपुरा थाना में परिचित अभ्यास किया। इसी क्रम में टुकड़ी ने निसिंग थाना प्रभारी अजैब सिंह और कुंजपुरा थाना प्रभारी तरसेम चन्द से भेंट किया एवं उनके क्षेत्राधिकार के गांवों में जाकर पूर्व की घटनाओं या सवेदनशीलता के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा गाँवों निसिंग, गोदर,ढाचर, कूचपुरा, मोहमदपुर, खराजपुरा व कुंजपुरा में फ्लेग मार्च व मोबाईल पेट्रोलिंग के द्वारा ग्रामीणों को शांति व सदभाव का संदेश भी दिया।

इसके साथ ही टूकड़ी ने थानाक्षेत्रों के वरिष्ठजनों एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ भेट कर इलाके के बारे में विस्तार से चर्चा की व आमजन को रैपिड एक्शन फोर्स की कभी भी जरूरत पड़ने पर सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया।

रेपिड एक्सन फोर्स  की एक टुकड़ी ने निसिंग थाना व कुंजपुरा थाना में किया परिचित अभ्यास
रेपिड एक्सन फोर्स की एक टुकड़ी ने निसिंग थाना व कुंजपुरा थाना में किया परिचित अभ्यास

सहा.कमाण्डेन्ट भीम सिंह मीणा ने बताया की अभ्यास का उदेश्य क्षेत्र के बारे में अच्छी तरह से परिचित होना, नागरिक एवं प्रशासन से अच्छा तालमेल बनाना और आमजन में विश्वास बनाए रखते हुए क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना है ताकि भविष्य में कानून व्यवस्था बनाने के लिए तैनात होना पड़े तो जल्दी से जल्दी तैनात होकर स्थिति को नियंत्रित कर सके तथा सार्वजनिक सम्पति और आमजन को सुरक्षित रखा जा सके।

इस परिचित अभ्यास के दौरान निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह , निरीक्षक सनीश कुमार, निरीक्षक महिपाल यादव, उपनिरीक्षक श्रीकांत ,पुलिस थानों के थाना प्रभारी,और बी/194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पुलिस के जवानों ने भाग लिया।

यह भी पढ़े  : Thyroid Control Tips : इन घरेलू उपाय से कंट्रोल होगा थायराइड, कम पड़ेगी दवा की जरुरत

यह भी पढ़े  : Know Health Tips After Becoming Mother : मां बनने के बाद 40 दिन तक जरूर बरतें ये सावधानियां, जल्द होगी रिकवरी

Connect With Us: Twitter Facebook