Aaj Samaj (आज समाज),Rapid Action Force,पानीपत : कर्तव्य निर्वहन को सुदृढ़ रखने हेतु जरूरी है कि स्वस्थ और मनोरंजक वातावरण बनाए रखने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाए। इसी उद्देश्य से गुरुवार को ए/194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के द्वारा विनोद रावत (द्वितीय कमान अधिकारी) के नेतृत्व में परिचित अभ्यास के क्रम में छठे दिन थाना मतलौडा के क्षेत्र में प्राथमिक पाठशाला भालसी में स्वच्छता अभियान व वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया। गुरुवार को भालसी गांव व पाठशाला में आ.ए.एफ. के जवानों ने साफ सफाई करके आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। जवानों ने कूड़ा कूड़ेदान में डालने व गंदगी नहीं फैलाने आदि स्वच्छता रखने की विस्तृत जानकारी भी दी। विनोद रावत (द्वितीय कमान अधिकारी) ने बताया कि मनुष्य के स्वस्थ जीवन में स्वच्छता का महत्वपूर्ण योगदान है। कहा हर एक व्यक्ति को अपने घर के साथ अपने गांव व शहर को भी अपने जैसा साफ सुथरा रखना चाहिये। जिसके फलस्वरूप हमें गांव व शहर को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ गंभीर रोग से मुक्ति सहित स्वस्थ जीवन का आनंद मिलेगा। साथ ही भालसी गांव में वृक्षारोपण का कार्यक्रम कर आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।

विभिन्न क्षेत्रों में पैदल मार्च किया

वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान के साथ रैपिड एक्शन फोर्स ने थाना मतलौडा, इसराना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति व कानून व्यवस्था, संवेदनशील तथा अति संवेदनशील इलाके तथा महत्वपूर्ण संस्थानों की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। इलाके के वरिष्ठ नागरिकों/समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों से मेल मिलाप कर पूर्व में घटित हुए दंगो व अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की ताकि भविष्य में होने वाली कानून व व्यवस्था ड्यूटी की आशंकाओं में आसानी से तैनात होकर स्थिति पर नियंत्रण कर सके तथा स्थानीय पुलिस व आमजन के बीच अच्छा सामंजस्य बना रहे। इस मौके पर हीना बिंदलिश (प्रशासनिक अधिकारी), मनी त्यागी (प्रशासनिक अधिकारी)  सुनील कुमार(उप. कमान्डेंट), सतीश कुमार (सहा. कमांडेंट) आर.ए.एफ.निरीक्षक छविराम यादव, रन सिंह यादव, निरीक्षक धनराज, निरीक्षक योगेन्द्र बसीठा, निरीक्षक देवकरण, मतलौडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय व इसराना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज व 194 बटालियन रेपिड एक्सन फोर्स के जवान तथा मतलौडा, इसराना थाना की टीमों ने भाग लिया।