Rapid Action Force ने थाना सेक्टर-29, चाँदनी बाग व थाना किला के क्षेत्र में परिचित अभ्यास कर आमजन एवं पुलिस के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर सराहनीय प्रयास

0
171
Rapid Action Force
Rapid Action Force
Aaj Samaj (आज समाज),Rapid Action Force,पानीपत : ए/194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के द्वारा सुनील कुमार ( उप.कमांडेंट) के नेतृत्व में परिचित अभ्यास के क्रम में पांचवे दिन थाना सेक्टर-29, चांदनी बाग, व थाना किला के थाना प्रभारी से मुलाकात की और द्रुत कार्य बल के परिचित अभ्यास के महत्व के बारे में चर्चा की इसके उपरांत थाना सेक्टर-29, चाँदनी बाग व थाना किला के क्षेत्र की भौगोलिक स्थिती व कानून व्यवस्था, संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील इलाके तथा संस्थानों की जानकारी प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। इलाके के वरिष्ठ नागरिकों/समाजसेवियों व गणमान्य व्यक्तियों से मेल मिलाप कर पूर्व में घटित हुए दंगो व अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की, ताकि भविष्य में होने वाली कानून एवं व्यवस्था ड्यूटी की आशंकाओं में आसानी से तैनात होकर स्थिति पर नियंत्रण कर सके तथा स्थानीय पुलिस व आमजन के बीच अच्छा सामंजस्य बना रहे।

 

Rapid Action Force
पौधारोपण करते रैपिड एक्शन फोर्स जवान और पुलिस अधिकारी

रैपिड एक्शन फोर्स ने संदेश दिया कि प्रकृति के बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं

साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने पुलिस व आमजन के साथ मिलकर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी गयी। रैपिड एक्शन फोर्स ने संदेश दिया कि प्रकृति के बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं है। हवा, पानी, भोजन, धूप सब कुछ हमें प्रकृति से ही मिलता है। बावजूद हम हरी-भरी पेड़ पौधों को काटकर प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इसका खामियाजा हमें ही भुगतना पड़ेगा। जलवायु में लगातार परिवर्तन इसकी शुरूआत है। श्री सुनील कुमार  (उप.कमाण्डेंट) ने कहा कि प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है इससे बचने का एकमात्र उपाय हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाना है। ग्लोबल वार्मिंग के इस समय में सभी लोगों को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। इस मौके पर सुनील कुमार(उप.कमांडेंट), सतीश कुमार(सहा.कमांडेंट), निरीक्षक छविराम यादव, निरीक्षक धनराज यादव, निरीक्षक रणसिंह यादव, निरीक्षक योगेन्द्र बसीठा, निरीक्षक देवकरण उप.निरीक्षक कृपा बाई, सेक्टर-29 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार व चांदनी बाग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार व किला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह व आर.ए.एफ के जवान और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहें।