एसपी ने पुलिस की टीम भेजकर पीड़िता को गांव छोड़ने से रोका
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: जिले के एक गांव में दुष्कर्म पीड़ित महिला ने पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर गांव छोड़ने का फैसला किया। पीड़िता अपने परिवार सहित सामान लादकर जब गांव से जाने लगी तो एसपी को मामले की भनक लग गई। उन्होंने तुरंत पुलिस की टीम को भेजकर महिला को गांव छोड़कर जाने से रोका। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। सिरसा के एक गांव की रहने वाली महिला ने महिला थाना पुलिस को शिकायत देकर कहा था कि उसका बीपीएल राशन कार्ड बना हुआ है। जब भी वह राशन लेने जाती है तो गांव का डिपोधारक सुभाष उस पर गलत नजर रखता था।
काफी टाइम तक उसे डिपो पर ही बिठाए रखता था। 28 अप्रैल 2024 को सुभाष के डिपो पर राशन लेने के लिए गई थी। तब सुभाष ने उससे कहा कि अभी राशन वाली मशीन नहीं चल रही, उसे कुछ देर इंतजार करना होगा। सुभाष ने उसे कमरे में बैठा दिया। कुछ देर बाद उसे प्यास लगी। उसने सुभाष से पीने के लिए पानी मांगा। इसके बाद सुभाष पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक लेकर आया। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में सुभाष ने उसके साथ गलत हरकतें कीं।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार बनाए संबंध
साथ ही अश्लील वीडियो भी बना ली। जब वह होश में आई तो उसे पता चला कि सुभाष ने कोल्ड ड्रिंक में उसे कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर दिया था। इसके बाद वह जब भी सुभाष के डिपो पर जाती थी तो वह उसके साथ गलत हरकत करता था। वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा। इन सब में सुभाष का भाई भी शामिल था।
डिपो होल्डर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 20 जनवरी को केस दर्ज किया लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। इससे वह निराश हो गए और सोमवार को ट्रॉली पर सामान लादकर जाने लगे। जैसे ही इसकी भनक रढ को लगी तो उन्होंने तुरंत पुलिस टीम भेजकर उन्हें रोका। इसके बाद शाम को ही आरोपी डिपो होल्डर को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित परिवार ने खाद्य आपूर्ति विभाग पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने पहले हमें कहा कि उसका लाइसेंस कैंसिल कर दिया है लेकिन यह भी झूठ निकला। इस वजह से अब वह अपने गांव से खेतों में बने मकान यानी ढाणी में शिफ्ट हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : Gariaband Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ जारी