Rape accused released on Bell burn the victim alive, condition critical: बेल पर रिहा बलात्कार आरोपी ने पीड़िता को जिंदा जलाया , हालत गंभीर

0
587

नई दिल्ली। पहले बलात्कार का अपराध और फिर जैसे ही जेल से रिहा होकर बाहर आया एक और जघन्य अपराध, पीड़िता को जिंदा जला दिया। यह मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ जिलेका है। जहांपहले आरोपी ने एक तीस वर्षीय महिला के साथ बलात्कार किया। जिसके बाद महिला के परिवार वालों की ओर से उसकी पुलिस कम्पलेन की गईऔर आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई। लेकिन इस शैतान का शैतानी दिमाग यहींपर नहीं रुका जैसे ही आरोपी को बेल मिली वह शुक्रवार को जेल से बाहर आया और वैसेही उसनेपीड़िता के घर पहुंचकर उसे जिंदा जला दिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना शुक्रवार रात एक बजे की है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता का 70 प्रतिशत शरीर जल चुका है और गंभीर हालत में उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ब्यूटी पार्लर चलाती है और वह अपने पति से अलग होने के बाद कुछ दिनों के लिए अपनी नानी के साथ रह रही थी। बीकानेर रेंज के आईजी प्रफुल्ल कुमार ने बताया, ‘हमने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उसका नाम प्रदीप बिश्नोई है। अभी उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल सेखाली बोतल सहित कुछ और सामान भी बरामद किया जिससे आग लगाई गई थी।