नरेश भारद्वाज, कैथल:
Rape accused arrested: कलायत पुलिस ने भाभी से रेप करने वाले देवर को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को उसे अदालत में पेश किया गया(Rape accused arrested) अदालत ने आरोपी देवर को पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

अदालत ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा Rape accused arrested

थाना कलायत क्षेत्र की एक कालोनी निवासी महिला ने मामला दर्ज कराया था कि उसका पति बिजली विभाग में बतौर लाईनमैन के पद पर कार्यरत था। जिसकी 12 मई 2021 को सर्विस के दौरान मृत्यु हो गई थी। पीड़िता के पति की मृत्यु के बाद विभाग से जो भी रुपए उसके खाते में आए थे।(Rape accused arrested) वह सारे रुपए उसके देवर दीपक ने उसे बहला फुसलाकर उसके खाता से निकलवा लिए और पीडिता व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता के साथ उसके देवर ने रेप किया। जिस पर थाना कलायत में रेप की धारा सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच कलायत थाना पुलिस की लेडी सबइंस्पैक्टर धनपती द्वारा करते हुए कलायत निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया।