Aaj Samaj (आज समाज),Rao Jayaram School,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: राव जयराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें संस्था के चेयरमैन डॉ. हरिसिंह यादव मुख्य अतिथि थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र यादव ने की । कार्यक्रम के दौरान उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने 26 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित जिला स्तरीय खेलों में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को 5 स्वर्ण तथा 3 रजत पदक दिलवाए थे एवं 21 अगस्त से 23 अगस्त तक खंड स्तरीय खेलों में 5 स्वर्ण एवं 6 रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया था।

विद्यालय प्रवक्ता नरेंद्र यादव ने बताया की राव जयराम शिक्षण स्कूल के विद्यार्थियों ने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया है।  शिक्षा विभाग हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय स्कूली खेलों में यश ने भारोत्तोलन में स्वर्ण, सोनम ने भारोत्तोलन में स्वर्ण, एकता ने ट्रिपल जम्प में स्वर्ण, हेमा ने ऊंची कूद में स्वर्ण एवं शॉट पुट में रजत, कल्पेश ने भाला फेंक में स्वर्ण, स्नेहा ने अंडर-19 भारोत्तोलन में रजत एवं प्रिय ने अंडर 17 भारोत्तोलन में रजत पदक प्राप्त किया है।

डॉ. हरिसिंह यादव ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी विजेता विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं।  इन्होंने जिला स्तर पर राव जयराम स्कूल को एक अलग पहचान दिलाई है।  खंड स्तर पर तो हमने सर्वाधिक पदक प्राप्त किए हैं तथा जिला स्तर पर भी बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन रहा है । राव जयराम स्कूल के विद्यार्थी हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं यह देखकर मन पुलकित हो उठता है।

डॉ. यादव ने विजेता छात्र-छात्राओं एवं डी.पी.ई. अशोक तंवर की सराहना की और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उनसे भविष्य की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखने का आग्रह किया। चेयरमैन व स्टाफ सदस्यों ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर राव जयराम स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े  : Mahendergarh News : आने वाले चुनावी साल के लिए कार्यकर्ता फील्ड में जाकर बहाएं पसीना – जिला अध्यक्ष

यह भी पढ़े  : Sanjay Yadav : हरियाणा के संजय बने INDIA कैंपेन कमेटी के सदस्य

Connect With Us: Twitter Facebook