Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह को केंद्र सरकार में तीसरी बार राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद दक्षिणी हरियाणा की सियासत पूरी तरह से गरमा गई है। खुद राव इंद्रजीत सिंह खुद को राज्य मंत्री बनाए जाने पर खुलकर नाराजगी जता रहे हैं। राव इंद्रजीत सिंह के बयानों के बाद अब कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने भी उन पर तंज कसा है। कैप्टन अजय यादव ने राव इंद्रजीत सिंह को नसीहत देते हुए कहा-मंत्री पद का मोह छोड़कर उन्हें भाइयों के बीच आकर बैठना चाहिए। साथ ही राज्य मंत्री बनाए जाने पर कैप्टन अजय ने कहा-राव इंद्रजीत सिंह को शपथ ही नहीं लेनी चाहिए थी। उन्हें राज्यमंत्री के तौर भी अच्छा महकमा नहीं दिया गया। उन्हें जो महकमा दिया किसी को उसका नाम तक नहीं मालूम है। यहां तक कि मुझे भी उनके महकमें का मालूम नहीं है। कैप्टन ने माना कि राव इंद्रजीत सिंह के साथ ज्यादती हुई है। कैप्टन ने राव इंद्रजीत सिंह की भाजपा से नाराजगी को भी जायज ठहराया। साथ ही कहा कि राव इंद्रजीत के कष्टों को दूर करने के लिए ही कल महेंद्रगढ़ में अमित शाह आ रहे है। बता दें कि पिछली बार की तरह केंद्र सरकार में इस बार भी योजना एवं सांख्यिकी कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है।
राव इंद्रजीत सिंह शनिवार और रविवार को दक्षिणी हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने खुद को राज्यमंत्री बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की थी। राव का कहना है कि शायद वो ही ऐसे पहले मंत्री होंगे तो पिछले 5 बार से सिर्फ राज्यमंत्री ही बनते आ रहे है, जबकि उनसे जूनियर नेताओं को कैबिनेट मंत्री तक बना दिया गया। दरअसल, राव इंद्रजीत सिंह 6 बार के सांसद है। वे दो बार तत्कालीन महेंद्रगढ़ लोकसभा और पिछले 4 बार से वे गुरुग्राम सीट से सांसद बन चुके हैं। इस बार विशेषकर दक्षिणी हरियाणा के लोगों को राव इंद्रजीत सिंह के केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने की उम्मीद थी। हरियाणा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राव इंद्रजीत सिंह को तीसरी बार रिपीट तो किया, लेकिन उन्हे राज्यमंत्री ही बनाया गया।
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…
Chandigarh News: नगर परिषद की सेनेटरी विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को लोहगढ़ व बलटाना…
Chandigarh News: शहर में जगह-जगह लोगों द्वारा अवैध कब्जे किए हुएदेखे जा सकते हैं। जगह-जगह…
Chandigarh News: भबात क्षेत्र में पड़ती मन्नत इंकलेव 2 में लोगों की मांग पर नगर…
Chandigarh News: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने वार्ड नंबर 17 विश्रांति एक्सटेंशन गाजीपुर रोड के…
Chandigarh News: उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय…