अहीरवाल बेल्ट के विधायकों को एकजुट कर किया शक्ति प्रदर्शन
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: प्रदेश में जीत की हैट्रिक लगाने वाली भाजपा में भी सीएम पद को लेकर घमासान मचा हुआ है। पूर्व गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बाद अब केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत भी सीएम पद को लेकर दावा ठोका है। राव इंद्रजीत जो शक्ति प्रदर्शन करने में जुटे है। अहीरवाल बेल्ट के कद्दावर नेता राव इंद्रजीत ने अपनी बेल्ट के जीते सभी विधायकों को एकजुट कर लिया है। राव इंद्रजीत इन सभी नवनिर्वाचित विधायकों से मुलाकात कर चुके है। राव इंद्रजीत ने कहा कि अहीरवाल बेल्ट की बदौलत प्रदेश तीसरी बार भाजपा पार्टी सरकार बनाने के अपने लक्ष्य में कामयाब हुई है। जिस तरह से हमने पार्टी का ध्यान रखा उसी तरीके से अब भाजपा को उनका व उनके क्षेत्र का ध्यान रखना चाहिए। इससे पहले लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी राव इंद्रजीत मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर चुके है।
लोकसभा चुनाव के बाद भी राव इंद्रजीत सिंह ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा था कि हमें हरियाणा के इलेक्शन के लिए तैयारी करनी है। जो हमसे रूठ गया, उसे मनाना है। दक्षिणी हरियाणा के जरिए ही सत्तासीन होना है। हमे संगठित होकर मजबूत रहना हैं। हो सकता है कि समय से पहले हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो। यहीं नहीं राव इंद्रजीत अपने समर्थक विधायकों को मंत्री बनाने की भी पैरवी कर चुके है। गौरतलब है कि इस बेल्ट में भाजपा ने 11 में से 10 सीटों पर जीत हासिल की है।
गौरतलब है कि चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान पूर्व मंत्री अनिल विज भी सीएम बनने को लेकर दावा ठोक चुके है। वहीं अब इस रेस में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का नाम भी शामिल हो गया है। लेकिन चुनाव के दौरान ही पार्टी हाईकमान ने मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर नायब सैनी का नाम फाइनल कर दिया था। वहीं अब भाजपा के पक्ष में परिणाम आने पर भी केंद्रीय नेतृत्व ने नायब सैनी को ही सीएम बनने का आशीर्वाद दिया है। राव इंद्रजीत के इस दावे का भाजपा पर कोई असर नहीं होने वाला।
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…