आज समाज, नई दिल्ली: Ranveer Allahabadia: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में पैरेंट्स को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के बाद रणवीर इलाहाबादिया समेत कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने उन्हें दो बार समन भेजा, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल रहा था। उनका फोन स्विच ऑफ था, जिससे अफवाहें उड़ने लगीं कि वो पुलिस से भाग रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर खुद दी सफा
अब रणवीर इलाहाबादिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस मामले पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने लिखा, “मैं पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा हूं। मैं क़ानूनी प्रक्रिया का सम्मान करता हूं और जांच में मदद करूंगा।”
‘मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं’
रणवीर ने खुलासा किया कि उन्हें और उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने लिखा, “लोग मुझे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। कुछ लोग मरीज़ बनकर मेरी मां के क्लीनिक में घुस आए। मैं बहुत डरा हुआ हूं और नहीं जानता कि क्या करूं।”
‘अपनी टिप्पणी पर अफसोस है, मैं माफी मांगता हूं’
रणवीर ने अपनी विवादित टिप्पणी पर भी खेद जताया और कहा,”पैरेंट्स को लेकर की गई मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अपमानजनक थी। यह मेरी नैतिक ज़िम्मेदारी है कि मैं अपनी गलती सुधारूं और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।”
क्या है पूरा मामला?
समय रैना के कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में जज पैनल में शामिल रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अपूर्वा मखीजा ने एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स की इंटीमेसी को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद मामला तूल पकड़ गया और पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
रणवीर ने क्या कहा आखिर में?
रणवीर ने कानूनी प्रक्रिया पर भरोसा जताया और साफ किया कि वो पुलिस से भाग नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुझे भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। मैं पूरी जांच में सहयोग करूंगा। अब देखना होगा कि इस विवाद का अंजाम क्या होता है और रणवीर इलाहाबादिया पर लगे आरोपों पर कानूनी प्रक्रिया क्या मोड़ लेती है।