Ranu Mandal and daughter singing together singing viral: रानू मंडल और बेटी साथ-साथ गाना गाते हुई वायरल

0
466

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रानू मंडल और उसकी बेटी एलिजाबेथ साठी रॉय साथ-साथ में गाना गा रही हैं। एलिजाबेथ अपनी मां की तरह सुर से सुर मिलाने की कोशिश कर रही हैं। दोनों फेमस बॉलीवुड सॉन्ग ‘आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे…’ गाती दिख रही हैं। वीडियो में दोनों के बीच प्यारी बॉन्डिंग दिख रही है।
रानू ने हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैपी हार्डी और हीर’ के लिए 3 गाने भी गा दिए हैं। इसी बीच राखी सावंत भी उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। दरअसल, राखी सावंत का वीडियो सॉन्ग छप्पन छुरी कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ है। राखी गाने को प्रमोट करने में लगी हुई हैं और वो चाहती हैं कि रानू मंडल उनके इस गाने के रिमिक्स वर्जन को अपनी आवाज दें।