रमेश पहाड़िया,पांवटा साहिब:
Ransom Seeking Accused Arrested: सिरमौर उपमंडल पांवटा साहिब के सूर्या कॉलोनी वार्ड नंबर 6 में यूपी पुलिस की सीआईए टीम ने फिरौती के मामले में स्थानीय पुलिस की मदद से आधा दर्जन से अधिक घरों में छापेमारी कर हरियाणा के 28 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है।
बार बार ठिकाने बदल रहा था आरोपी Ransom Seeking Accused Arrested
जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश की रुड़की पुलिस के पास एक फिरौती का मामला सामने आया। जिसमें पुलिस की सीआईए टीम जांच कर रही है, फिरौती कर्ता बार बार अपने ठिकाने बदल रहा था। जांच के दौरान रुड़की पुलिस की सीआईए टीम ने आरोपी की मोबाइल लोकेशन निकाली। जिसमें पांवटा साहिब लोकेशन सामने आई।
Read Also : जानिए दांतों और मसूड़ों को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलू उपाय Home Remedies To Keep Teeth And Gums Healthy
10 घरों में छापेमारी कर किया गिरफ्तार Ransom Seeking Accused Arrested
बुधवार को सीआईए टीम पांवटा साहिब पहुंची तथा स्थानीय पुलिस को इस मामले से अवगत करवाया।आरोपी की मोबाइल लोकेशन पांवटा साहिब के सूर्या कॉलोनी में आ रही थी। स्थानीय पुलिस व यूपी की सीआईए टीम ने देवीनगर में करीब 10 घरों में छापेमारी की।
छापामारी के दौरान एक घर में किराए के कमरे में रह रहे आरोपी 28 वर्षीय सोनू उर्फ जसप्रीत पुत्र लक्की निवासी जगाधरी , यमुनानगर, हरियाणा को गिरफ्तार किया है तथा आरोपी को उत्तर प्रदेश पुलिस साथ ले गई। पुष्टि करते हुए डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस की सीआईए टीम ने एक फिरौती के मामले में स्थानीय पुलिस की मदद से पांवटा साहिब में छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Read Also : सेहत के लिए किसी संजीवनी से कम नही पपीता,जानिए सेहत को होने वाले इसके अद्भुत लाभ Benefits Papaya For Health