- राशि न देने पर दी परिवार को जान से मारने की धमकी
Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत: सदर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक किराना स्टोर संचालक से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। अगर फिरौती की रकम 2 दिनों के अंदर नहीं दी गई तो पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। जिसकी शिकायत खौफजदा किराना स्टोर संचालक ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में विपिन कुमार वासी सिंहपुरा सिठाना ने बताया कि वह गांव के अड्डे पर पांडेय किराना स्टोर के नाम से दुकान चलाता है। जिसमें वह सब्जी और किराने का सामान बेचता है। उसके मोबाइल फोन पर 13 अक्टूबर को 10 बजकर 8 मिनट पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया और 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने लगा। अगर फिरौती की रकम दो दिनों के अंदर नही दी तो पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर धमकी देते हुए कहा कि मुझे सब पता है तुम कहां रहते हो ,कहां जाते हो और आपके बच्चे किस स्कूल में पढ़ते है। किराना स्टोर संचालक में पुलिस को सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि हमारे परिवार की रक्षा की जाए। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।