वॉट्सऐप पर पर की कॉल और मैसेज, गैंगस्टर लॉरेंस का भी नाम
Rohtak News: (आज समाज) रोहतक: जिले के एक व्यापारी से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला प्रकाश में आया है। फिरौती के लिए व्यापारी के पास वॉट्सऐप कॉल और मैसेज आए थे, जिनमें व्यापारी से कहा गया कि 10 लाख रुपए तैयार रखना, नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना। ट्रेलर दिखा देंगे।
व्यापारी ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं व्यापारी से फिरौती मांगने की घटना से व्यापारियों में रोष है। उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। कारोबारी महेश गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी रेलवे स्टेशन के पास अप्रोच रोड पर फाइबर शीट की दुकान है। बदमाशों ने फिरौती के लिए उनके बेटे तरुण गोयल के वॉट्सऐप नंबर पर पहले मैसेज भेजा, फिर कॉल कर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। मैसेज पढ़ने के बाद वह पूरी तरह से डर गया।
बुरा अंंजाम भुगतने की दी धमकी
वहीं, व्यापारी के बेटे तरुण गोयल ने बताया कि गुरुवार दोपहर को उसके वॉट्सऐप पर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगने संबंधित मैसेज आया। मैसेज भेजने वाले के नंबर पर लॉरेंस बिश्नोई लिखा हुआ था। इसके बाद बदमाश से वॉट्सऐप कॉल पर बात हुई। उसने पारिवारिक हिस्ट्री बताते हुए कहा कि तुम 2 भाई हो। 10 लाख का इंतजाम कर लेना। शाम तक इंतजाम हो जाना चाहिए, नहीं तो शाम को अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में 21 और 21 को पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम