घर पर फेंका लेटर, पैसे न देने पर बेटे को जान से मारने की दी धमकी
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के एक व्यापारी से एक लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। फिरौती नहीं देने पर व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। फिरौती की रकम व बेटे को जान से मारने की धमकी देने की बात लिखकर एक लेर व्यापारी के घर पर फेंका गया है। व्यापारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शूरू कर दी है।
इंद्री निवासी संदीप जिंदल की इंद्री में जिंदल मार्ट के नाम से दुकान हैं। पीड़ित ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 18 जनवरी की सुबह लगभग 11 बजे उनकी पत्नी को घर के गेट पर एक पत्र मिला। पत्र को पढ़ने के बाद पता चला कि उसमें एक लाख रुपए की मांग की गई थी और पैसे न देने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई थी। डरे-सहमे संदीप जिंदल तुरंत अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने लगे। फुटेज में साफ दिखा कि सोनू पांचाल नामक युवक लेटर फेंकता हुआ नजर आ रहा है और लेटर फेंक कर भाग रहा है।
इस घटना से पूरा जिंदल परिवार डरा हुआ है। संदीप जिंदल ने बताया कि हम अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर बहुत डरे हुए हैं। ऐसी धमकी भरी हरकतों से हमारी जिंदगी खतरे में है। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। संदीप जिंदल ने धमकी भरे पत्र के साथ थाना इंद्री में शिकायत दर्ज करवाई। जांच अधिकारी लखबीर सिंह ने शिकायत और पत्र की जांच की। धमकी भरे पत्र को सबूत के तौर पर कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें : RG Kar Rape-Murder Case: संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सजा का ऐलान
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…
डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ सम्मान समारोह (Jind News) जींद। हरियाणा के मुख्यमंत्री के…
किसानों की केंद्र सरकार से 14 फरवरी को होगी बातचीत डल्लेवाल का आमरण अनशन खत्म…