घर पर फेंका लेटर, पैसे न देने पर बेटे को जान से मारने की दी धमकी
Karnal News (आज समाज) करनाल: जिले के एक व्यापारी से एक लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। फिरौती नहीं देने पर व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। फिरौती की रकम व बेटे को जान से मारने की धमकी देने की बात लिखकर एक लेर व्यापारी के घर पर फेंका गया है। व्यापारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शूरू कर दी है।
जानकार निकला लैटर फेंकने वाला
इंद्री निवासी संदीप जिंदल की इंद्री में जिंदल मार्ट के नाम से दुकान हैं। पीड़ित ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 18 जनवरी की सुबह लगभग 11 बजे उनकी पत्नी को घर के गेट पर एक पत्र मिला। पत्र को पढ़ने के बाद पता चला कि उसमें एक लाख रुपए की मांग की गई थी और पैसे न देने पर उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई थी। डरे-सहमे संदीप जिंदल तुरंत अपने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने लगे। फुटेज में साफ दिखा कि सोनू पांचाल नामक युवक लेटर फेंकता हुआ नजर आ रहा है और लेटर फेंक कर भाग रहा है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया केस
इस घटना से पूरा जिंदल परिवार डरा हुआ है। संदीप जिंदल ने बताया कि हम अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर बहुत डरे हुए हैं। ऐसी धमकी भरी हरकतों से हमारी जिंदगी खतरे में है। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। संदीप जिंदल ने धमकी भरे पत्र के साथ थाना इंद्री में शिकायत दर्ज करवाई। जांच अधिकारी लखबीर सिंह ने शिकायत और पत्र की जांच की। धमकी भरे पत्र को सबूत के तौर पर कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें : RG Kar Rape-Murder Case: संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सजा का ऐलान