Ransom From Honeypreet: हनीप्रीत से 50 लाख की फिरौती मांगी, सिरसा पुलिस कर रही जांच

0
288
Ransom From Honeypreet
हनीप्रीत से 50 लाख की फिरौती मांगी, सिरसा पुलिस कर रही जांच

Ransom From Honeypreet: हनीप्रीत से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। सिरसा पुलिस ने शनिवार रात को मामले में एक आरोपी की निशानदेही पर मोहित इंसा को पूछताछ के लिए डबवाली से हिरासत में लिया। हालांकि दो घंटे तक पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। बता दें कि आरोपी राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत का जानकार है और वह खुद भी पंचकूला दंगों में संलिप्त रहा था। दोनों का नाम एक ही एफआईआर में दर्ज है।

आरोपी ने मेरा नाम झूठ बताया : मोहित इंसा

मोहित इंसा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि जिस आरोपी ने उसका नाम लिया, वह झूठ बोल रहा था। आरोपी ने पुलिस से कहा था कि उसने मोहित इंसा के कहने पर यह काम किया है, जबकि वह व्यक्ति पंचकूला के दंगों में शामिल था। मोहित इंसा ने कहा कि आरोपी फर्जी बयान दे रहा था। वह एक बार मदद मांगने आया था। मोहित के अनुसार आरोपी ने
जिस जगह क्लीनिक बताया वहां पर मेरा क्लीनिक नहीं था। न ही वह 5 अप्रैल को सिरसा में था। आरोपी ने कहा था कि वह मोहित से पांच अप्रैल को क्लीनिक पर मिला था। उसने उसकी पत्नी का भी जिक्र किया, लेकिन उसकी शादी नहीं हुई थी।

दंगों के बाद हनीप्रीत के साथा भागा था आरोपी

सिरसा पुलिस ने जिस व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, वह पंचकूला दंगों के बाद हनीप्रीत के साथ भागा था। वह खुद ही गाड़ी चला रहा था। सिरसा पुलिस सभी पहलुओं पर पूरे मामले की जांच कर रही है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

डेरा की वाइस पैटर्न बन चुकी है हनीप्रीत

हनीप्रीत अब डेरा प्रबंधन समिति की मौजूदा चेयरपर्सन बोर्ड आॅफ ट्रस्टी और ट्रस्ट की वाइस पैटर्न बन चुकी है। 22 फरवरी 2022 के ट्रस्ट डीड में यह अमेंडमेंट में हुई थी। राम रहीम ने अपने परिवार पहचान पत्र में हनीप्रीत को अपनी मुख्य शिष्या घोषित किया है। पीपीपी में परिवार के किसी सदस्य का नाम नहीं है।

यह भी पढ़ें : Poonch Infiltration: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक घुसपैठिया ढेर