Jind News: जींद में भाजपा नेता से मांगी फिरौती

0
77
Jind News: जींद में भाजपा नेता से मांगी फिरौती
Jind News: जींद में भाजपा नेता से मांगी फिरौती

वॉट्सऐप कॉल पर बोले बदमाश- अपनी मर्जी से सेवा पानी कर दो
Jind News (आज समाज) जींद: नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि व भाजपा के जिला महामंत्री से बदमाशों ने फिरौती मांगी है। फिरौती नहीं देने पर बदमाशों ने भाजपा नेता को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी है। भाजपा नेता ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में जींद में भाजपा के जिला महामंत्री एवं नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि डॉ. राज सैनी ने बताया कि शनिवार शाम को वॉट्सऐप कॉल कर बदमाशों ने उनसे कहा कि अपनी मर्जी से सेवा पानी करदो नहीं तो बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा।

आरोपियों ने ये नहीं बताया कि उन्हें कितने रुपए चाहिए बल्कि उन्होंने कहा कि जैसे राशि गोशाला में दान करते हो वैसे ही हमें भी दान करदो। इसके बाद राज सैनी ने ये पूरी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी। कुछ दिन पहले ही एक ढाबा संचालक को फोन करके डॉ राज सैनी के नाम से 27 हजार रुपए का खाना मंगवाया गया था।

बेटे के फोन पर की कॉल

यह कॉल बदमाशों ने राज सैनी के बेटे के फोन पर किया था। दरअसल राज सैनी अपने बेटे के मोबाइल में वॉट्सऐप चलाते हैं। शनिवार शाम जब कॉल आया तो उनके बेटे ने बताया कि कोई आपसे बात करना चाहता है। इसके बाद राज सैनी ने बात की तो बदमाशों ने उनसे फिरौती देने को कहा। आरिपियों ने कहा कि अगर इसकी सूचना पुलिस या फिर मीडिया को दी तो बुरा अंजाम होगा।

ये भी पढ़ें : Jharkhand Accident: दुमका में आटो-ट्रक के बीच टक्कर, 4 लोगों की मौत, कुछ घायल