आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज की इकाई द्वारा एनसीसी द्वारा रैंक सेरेमनी मनाई गई। इस दौरान सभी कैडेट्स मौजूद रहे। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी कैडेट्स को बधाई दी और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कॉलेज एनसीसी प्रभारी डॉ.शिव नारायण और डॉ.विजय सिंह को बधाई दी और कहा कि एनसीसी विद्यार्थियों को त्याग, अनुशासन और समर्पण की भावना सिखाती है। हमें हमेशा अपने देश के प्रति समर्पित रहना चाहिए, देश व जनहित कार्य में तत्परता से अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए।
चार कैडेट्स को रैंक देकर सम्मानित किया
कॉलेज एनसीसी प्रभारी डॉ.शिव नारायण ने बताया कि रैंक सेरेमनी हर वर्ष मनाई जाती है। इसमें अंतिम वर्ष के चार कैडेट्स को रैंक देकर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि कैडेट चिराग को सीनियर अंडर ऑफिसर, कैडेट अक्षय व अनिका को अंडर ऑफिसर व रोहित को सारजेंट रैंक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय एनसीसी कैडेट्स व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : अव्यवस्था: भारतीय किसान यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी
ये भी पढ़ें : सोनिया गांधी से मिले हुड्डा: 30 को विधायक और दिग्गज पहुंचेंगे चड़ीगढ़
ये भी पढ़ें : सिद्धू को जेल के खर्च पर मिलेगा विशेष भोजन, ये हैं नियम