Sirsa News: भाजपा छोड़ सकते हैं रणजीत चौटाला

0
123
रणजीत चौटाला
रणजीत चौटाला

Sirsa News (आज समाज) सिरसा: हरियाणा भाजपा में कांडा बंधुओं को लेकर घमासान मच गया है। हलोपा नेता गोपाल कांडा के BJP नेता भाई गोविंद कांडा ने सिरसा की रानियां सीट से अपने बेटे धवल कांडा को उम्मीदवार घोषित कर दिया। इसको लेकर राज्य की भाजपा सरकार में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला भड़क गए। उन्होंने सोमवार को समर्थकों से मीटिंग की। जिसमें भाजपा नेताओं को नहीं बुलाया। इस मीटिंग में रणजीत चौटाला ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। रणजीत चौटाला ने गोपाल कांडा को लेकर तीखी बयानबाजी की। रणजीत चौटाला ने कहा कि गोपाल कांडा का काम है। 1 सीट जीतो और फिर सीएम से सीलयू करवाओ। इस बार ये सिरसा भी हारेंगे। रणजीत चौटाला ने चेतावनी दी कि अगर हलोपा-भाजपा मिलकर चुनाव लड़ेंगे और रानियां सीट पर किसी और को उतारा गया तो वह अपना फैसला लेने के लिए मजबूर होंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि 22 अगस्त को पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में रणजीत चौटाला चंडीगढ़ में कांग्रेस जॉइन कर सकते हैं। सिरसा से भाजपा के जिला अध्यक्ष शीशपाल कंबोज ने कहा कि रणजीत चौटाला के कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने इस बैठक में सिर्फ अपने समर्थकों को ही बुलाया है।