लखनऊ। विश्व हिंदू महासभा के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन को दिन दहाड़े गोली मार दी गई थी। उसकी हत्या की तफ्तीश में पुलिस कई एंग्ल देख रही थी। आज रणजीत बच्चन की हत्या का खुलासा हो गया है। रणजीत की हत्या दूसरी पत्नी ने करवाई। रणजीत की हत्या की साजिश रचने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी दूसरी पत्नी स्मृति श्रीवास्तव और उसका प्रेमी देवेंद्र रहा। बता दें कि देवेंद्र और स्मृति शादी करना चाहते थे जिसमें रणजीत बच्चन बाधा बन रहे थे। इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत पांडेय ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल स्मृति श्रीवास्तव, देवेंद्र और संजीत गौतम को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि वारदात को अंजाम देने वाला शूटर जीतेंद्र फरार है। पुलिस कमिश्नर के अनुसार, रणजीत बच्चन की हत्या के लिए स्मृति के प्रेमी देवेंद्र ने उकसाया था। स्मृति की गिरफ्तारी लखनऊ के विकास नगर स्थित उसके आवास से हुई जबकि देवेंद्र को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है। रात तक उसे लखनऊ ले आया जाएगा। संजीत गौतम को मोहनलालगंज के जबरौली से बृहस्पतिवार दोपहर गिरफ्तार किया गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने बताया कि स्मृति के प्रेमी देवेंद्र ने रणजीत द्वारा स्मृति को थप्पड़ मारने के बाद ही उसकी हत्या का प्लान बनाया। पुलिस के अनुसार 17 जनवरी को स्मृति और रणजीत की मैरिज एनवर्सरी थी। दोनों लखनऊ के सिकंदरबाग चौराहे पर मिले थे। रणजीत स्मृति को लेकर एनवर्सरी सेलीब्रेट करने के लिए होटल जाना चाहता था जबकि स्मृति ने रणजीत को मना कर दिया था। इस पर रणजीत को क्रोध आ गया और उसने स्मृति को थप्पड़ मार दिया था।