Rani Mukerji Birthday
आज समाज डिजिटल, मुंबई :
Rani Mukerji Birthday : रानी मुखर्जी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। 90 के दशक में उन्होंने एक के बाद एक फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। रानी मुखर्जी इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी से ज्यादा अपनी भारी आवाज के लिए जानी जाती थीं। रानी मुखर्जी आज अपना खास दिन सेलिब्रेट कर रही हैं। आज ही के दिन यानी 21 मार्च 1978 को मुंबई में जन्मी रानी ने 44 साल पूरे कर लिए हैं। सांवली रंगत और कर्कश आवाज के दम पर भी कोई बॉलीवुड में राज कर सकता है, रानी ने इसे साबित कर दिया।
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) से 21 अप्रैल साल 2014 को शादी कर घर बसाया। रानी आज एक बच्ची की मां भी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और आमिर खान उनके क्रश हुआ करते थे।
इस बात का खुलासा खुद रानी ने तब किया था, जब वह फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ के प्रमोशन के लिए टीवी के पॉप्युलर कॉमिडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंची थीं। कपिल शर्मा से बात करते हुए रानी मुखर्जी ने बताया था कि उन्हें शाहरुख और आमिर पर क्रश था। (Rani Mukerji Birthday)
‘मर्दानी’ एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि इन दोनों स्टार्स के साथ रोमांटिक सीन किए तो उन्हें कैसा महसूस हुआ करता था? इसके जवाब में रानी ने कहा, ‘फिल्म ‘गुलाम’ और ‘कुछ कुछ होता है’ में आमिर और शाहरुख के साथ रोमांटिक सीन करते हुए मैं काफी नर्वस थी। (Rani Mukerji Birthday)
रानी बताया था कि जब उन्होंने पहली बार आमिर की ‘कयामत से कयामत तक’ देखी थी तो उनका दिल की धड़कनें तेज हो गई थीं और शाहरुख की ‘दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे’ देखने के बाद उन्हें लगा कि यही उनका यंग क्रश हैं।
एक दौर ऐसा भी था जब राखी की आवाज को इंडस्ट्री में मजाक बनाया जाता था। एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली रानी बचपन से ही अपने घर में एक्टिंग का माहौल देखा लेकिन खुद के पैर जमाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
16 साल की उम्र में रानी मुखर्जी ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख लिया था। लेकिन अपनी आवाज के कारण उन्हें कई रिजेक्शन झेलने पड़े। एक इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने बताया था कि जहां सभी लोग उनकी आवाज का मजाक बनाते थे यहां तक कि एक्टर आमिर खान ने भी उनके साथ कुछ ऐसा ही किया था।
लेकिन फिल्ममेकर करण जौहर ने उनकी आवाज पर भरोसा किया और उन्हें फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के लिए साइन किया। इस फिल्म में रानी की आवाज सुनने के बाद आमिर खान ने फोन पर उनसे मांफी मांगी थी।
Rani Mukerji Birthday
Read Also : दी कपिल शर्मा शो पर आए शेफ्स, किए कई बातो के खुलासे Sanjeev Kapoor at The Kapil Sharma Show
Read Also : कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बाद पहली होली Katrina-Vicky First Holi
Connect With Us : Twitter Facebook