आज समाज डिजिटल, रोहतकः
Rang Sur Program: शास्त्रीय संगीत की सुर लहरियों की गूँज से आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के राधाकृष्णन सभागार में ‘रंग सुर’ महोत्सव का शुभारंभ हुआ। बनारस घराने की प्रसिद्ध गायिका गिरिजा देवी की शिष्या सुनंदा शर्मा ने रंग सुर कार्यक्रम में ठुमरी, होरी, चैती, कजरी गायन से मंत्र मुग्ध कर दिया। विश्वविद्यालय के संगीत विभाग तथा छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित इस रंग सुर कार्यक्रम में सुनंदा शर्मा के गायन के साथ प्रतिष्ठित तबला वादक उस्ताद अकरम खान तथा हरमोनियम पर पं. सुमित मिश्रा ने संगत दी।
गायन कार्यक्रम की शुरुआत बंदिश साड्डा मन भावदियां’ से ईश वंदन से की
तानपूरे पर संगीत विभाग की छात्रा काजल तथा निकिता ने संगत की। सुनंदा शर्मा ने गायन कार्यक्रम की शुरुआत तथा भीम पलासी में बंदिश साड्डा मन भावदियां’ से ईश वंदन से की। तदुपरांत, राग बहार में टप्पा “गुलशन में बुल बुल चहकी/चहकी देखो बाग बहार” गाकर झुमा दिया। ब्रज की होली का जीवंत दर्शन राग मिश्रदेश में ठुमरी “के रसिया तोरे कारण ब्रज में भई बदलवा” गाकर सुनंदा शर्मा ने करवाया। ‘रंग जाऊंगी नंद के लालन को’ होरी गाकर सुनंदा शर्मा ने होली के रंग “रंग सुर” में बिखेर दिया। चैत मास में “बोले कोयलिया हो रामा मोरे अंगनवा” चैती गाकर शास्त्रीय संगीत की खूबसूरती कार्यक्रम में बिखेरी। गायन कार्यक्रम का समापन दादरा गायन – ‘दीवाना किया श्याम क्या जादू डारा’ से सुनंदा शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रोहतक रेंज के पुलिस महा निरीक्षक ममता सिंह उपस्थित रहीं। मदवि कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन स्टूडेंट्स वेल्फेयर प्रो. राजकुमार, डीन (मानविकी एवं कला) प्रो. हरीश कुमार, संगीत विभागाध्यक्षा प्रो. विमल सिंह की कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही।
Read Also: DC Visited City Police Station: उपायुक्त ने किया सिटी थाने का दौरा
युवा पीढ़ी को संस्कृति पर गर्व होना चाहिए
कार्यक्रम का मंच संचालन एवं समन्वयन निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने किया। अतिथि कलाकारों का परिचय संगीत विभाग के प्राध्यापक डा. सौरभ वर्मा ने किया। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार ने दिया। एमडीयू रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने आभार जताया। प्रो. तनेजा ने संगीत को दिव्य अनुभूति बताया। उन्होंने कहा कि मदवि में रंग सुर कार्यक्रम के जरिए नामी संगीत कलाकारों से विद्यार्थियों को रूबरू करवाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ममता सिंह ने कहा कि भारत की गौरवशाली संस्कृति पूरे विश्व में प्रतिष्ठित है। युवा पीढ़ी को इस गौरवमयी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए, ऐसा उनका कहना था। ज़िंदगी के कैनवास में संगीत खूबसूरत रंग भरता है, विद्यार्थियों को इन खूबसूरत रंगों को आत्मसात करना चाहिए। संगीत विभाग के शोधार्थी, विद्यार्थी, प्रतिष्ठित सितारवादक हरविंदर शर्मा, आकाशवाणी रोहतक के पूर्व निदेशक एवं प्रतिष्ठित गायक कैलाश वर्मा, डा. मुकेश वर्मा, अशोक वर्मा समेत रोहतक के संगीत प्रेमी , नागरिक कार्यक्रम में शामिल हुए।
Also Read: BGMI Redeem Code Today 21 March 2022