आज समाज डिजिटल, रोहतकः
Rang Raas Theater Festival: भारत को आजाद करवाने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की कुर्बानी को समर्पित नाटक शहीद उद्यम सिंह आजाद के मंचन से महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आज रंग-रास थियेटर फेस्टीवल प्रारंभ हुआ। थियेटर फॉर थियेटर ग्रुप, चंडीगढ़ की शानदार प्रस्तति शहीद उद्यम सिंह आजाद के मंचन ने राधाकृष्णन सभागार में उपस्थित जन को राष्ट्र प्रेम की भावना से सरोबार कर दिया।
थियेटर इवेंट में प्रतिभागिता से विद्यार्थियों में संचार कौशल तथा आत्मविश्वास का संचार होगा
लेखक सीएस सिंघल द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन प्रतिष्ठित रंगकर्मी सुदेश शर्मा ने किया। इस नाट्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पं लख्मी चंद सुपवा, रोहतक के कुलपति गजेन्द्र चौहान ने कहा कि कला के जरिए राष्ट्र निर्माण का रास्ता प्रशस्त होता है।(Rang Raas Theater Festival) इस संबंध में शिक्षण संस्थानों की विशेष भूमिका है। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि रंग रास थियेटर उत्सव के जरिए विश्वविद्यालय में परफार्मिंग आर्ट्स तथा थिएटर संस्कृति को प्रोत्साहन देने का प्रयास किया जा रहा है। कुलपति ने कहा कि थियेटर इवेंट में प्रतिभागिता से विद्यार्थियों में संचार कौशल तथा आत्मविश्वास का संचार होगा।
कुर्बानी देने वाले शहीदों को किया जा रहा श्रद्धापूर्वक याद
रंग रास इवेंट के संयोजक तथा मानविकी कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. हरीश कुमार ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने रंग रास इवेंट बारे बताया। प्रो. हरीश कुमार ने कहा कि रंग रास थियेटर इवेंट के जरिए आजादी की लड़ाई में कुर्बानी देने वाले शहीदों को श्रद्धापूर्वक याद किया जा रहा है। मंच संचालन निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने किया। आभार प्रदर्शन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार ने किया। आज इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित संस्कृति मर्मज्ञ-विद्वान डा. सुधीर कुमार शर्मा तथा प्रतिष्ठित नाट्य कर्मी अविनाश कर्मी को सम्मानित किया गया।
प्रियंका ने निभाई भारत माता की भूमिका
सन् 1919 में जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला 21 वर्ष पश्चात लंदन में जर्नल डायर की गोली मारकर बदला लेने वाले अमर शहीद उद्यम सिंह की भाव प्रवण दास्तां इस नाटक में प्रदर्शित हुई। देशभक्ति की लौ जलाते इस नाटक ने उपस्थित जन के रोंगटे खड़े कर दिए। भारत माता की भूमिका निभा रही प्रियंका, उद्यम सिंह की भूमिका में मनिंदर भट्टी समेत अन्य कलाकारों- रविंदर सिंह, सूरज, प्रशांत, दविंदर ङ्क्षह चरण, अमृत ने शानदार अभिनय किया। सह निर्देशन हरविंदर सिंह ने किया। संगीत विनोद तथा सौरभ शर्मा ने दिया। गायक वृंद में मिका गिल, गुरप्रीत बैंस, अमत शामिल रहे। विश्वविद्यालय समुदाय के सदस्यों समेत रोहतक के नाटक प्रेमियों ने इस नाटक प्रस्तुति का आनंद उठाया।
Read Also: उद्देश्यों को प्राप्त करने में अहम नाट्य कला, अनिल कौशिक: Maharishi Dayanand University