Rang Mahotsav karyakram : शास्त्रीय गायक पंडित भोलानाथ मिश्रा ने दी शानदार प्रस्तुति

0
533
Rang Mahotsav karyakram

Rang Mahotsav karyakram

आज समाज डिजिटल, रोहतक
हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत की सुर लहरियों से महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का राधाकृष्णन सभागार गूंज उठा रंग महोत्सव कार्यक्रम के रंग सुर इवेंट के तहत प्रतिष्ठित शास्त्रीय गायक पंडित भोलानाथ मिश्रा ने शास्त्रीय गायन की शानदार प्रस्तुति दी। पं भोलानाथ मिश्रा ने राग मधुवंती पर आधारित रचना- राधा तोरे नैना से कार्यक्रम का आगाज किया।

पं भोलानाथ मिश्रा ने ठुमरी- साची कहो मोसे बतियां की प्रस्तुति दी Rang Mahotsav karyakram

बनारस घराने के नामी गायक पं भोलानाथ मिश्रा ने तदुपरांत ठुमरी- साची कहो मोसे बतियां की प्रस्तुति दी। उन्होंने दादरा, टप्पा की सुंदर प्रस्तुति दी। श्याम क्या जादू डाला तथा चैल मासे सैंया व अइले हे रामा की गायन प्रस्तुतियों ने उपस्थित जन को खूब लुभाया। तबले पर संगत कुमार ऋषितोष, सारंगी पर अहसान अली, हारमोनियम पर जाकिर धौलपुरी तथा तानपूरे पर अजय ने दी।

मंच संचालन निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने किया Rang Mahotsav karyakram

मंच संचालन निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने किया। गायक कलाकार का परिचय संगीत विभाग के डा. सौरभ वर्मा ने दिया। उन्होंने कार्यक्रम संचालन सहयोग दिया। संगीत विभाग की अध्यक्षा तथा रंग सुर की संयोजिका प्रो. विमल ने अतिथि कलाकारों का स्वागत किया। रंग महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक प्रो. राजकुमार ने कहा कि रंग सुर कार्यक्रम के जरिए गायन-वादन को प्रोत्साहन दिया जा रहा है तथा विद्यार्थियों को शास्त्रीय संगीत की बारीकियों से रूबरू करवाया जा रहा है।

मोके पर मौजूद रहे ये लोग Rang Mahotsav karyakram

इस कार्यक्रम में आकाशवाणी के पूर्व निदेशक धर्मपाल मलिक तथा कैलाश वर्मा, वैश्य कालेज के प्राचार्य डा. संजय गुप्ता, प्रतिष्ठित आर्टिस्ट पवन मल्होत्रा, संगीत विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी, विद्यार्थी तथा रोहतक के संगीत प्रेमी नागरिक उपस्थित रहे।

Rang Mahotsav karyakram

Also Read : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का शुभंकर जर्सी और गान लॉन्च