गुरदासपुर : एचआरए इंटरनेशनल स्कूल  में रैंडमली कोविड टेस्ट किए

0
442
covid test
covid test
गगन बावा, गुरदासपुर :
एचआरए इंटरनेशनल स्कूल गुरदासपुर में प्रिंसिपल सुमन शुक्ला के मार्गदर्शन में रैंडमली कोविड (आरटीपीसीआर) परीक्षण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल सुमन शुक्ला ने बताया कि उनके विद्यालय के शिक्षक, चालक एवं दर्जा चार कर्मचारियों का पहले भी कई बार कोविड टेस्ट किया जा चुका है। साथ ही स्कूल स्टाफ ने कोरोना का टीका लगाया है। हालांकि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डॉ. केएस रमन, विनोद कुमार और कुलदीप सहित डॉक्टरों की टीम ने स्कूल के शिक्षकों, दर्जा चार कर्मचारियों और छात्रों सहित कुल 37 सदस्यों का कोविड-19 (RTPCR) टेस्ट किया। विद्यालय के अध्यक्ष हीरामणि अग्रवाल और सत्य सेन ने कहा कि भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए हम पूरे विद्यालय की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोविड के टेस्ट कराते रहेंगे। अंत में प्रिंसिपल ने कोविड टेस्ट करने आए चिकित्सकों का आभार जताया।