Random test of Kovid-19 to be held at Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर होगा कोविड-19 का रैंडम टेस्ट

0
458

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) नेबढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए निर्णय लिया है कि बुधवार से हवाई अड्डे पर यात्रियों के रैंडम कोविड-19 टेस्ट शुरू किए जाएंगे। एयरपोर्टअथारिटी ने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि जिन राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैंवहां से आने वाले यात्रियों पर रैंडम कोविड-19 टेस्ट किए जाएंगे। ट्विटर पर कहा, “नए सरकारी आदेश के अनुसार, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उन राज्यों से आने वाले यात्रियों के रैंडम कोविड-19 टेस्ट करेगा, जहां मामले बढ़ रहे हैं। ट्वीट के साथ एक नोट में एयरपोर्ट ने कहा- “सैंपल के कलैक्शन के बाद, यात्रियों को एयरपोर्ट के बाद बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि, जो यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं, उन्हें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के प्रोटोकॉल के अनुसार अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन किया जाएगा। हम आपके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं और आपको सुरक्षित रखने की कामना करते हैं।