Randhawa met Union Minister Nitin Gadkari:केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से रंधावा ने की मुलाकात

0
110
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से रंधावा ने की मुलाकात
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से रंधावा ने की मुलाकात

चंडीगढ़ (आज समाज)। पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने शुगर मिल बटाला के पास नेशनल हाईवे-54 पर फ्लाईओवर बनाने और डेरा बाबा नानक में सक्की ड्रेन पर बने पुल की अवधि बढ़ाने को लेकर उन्हें एक पत्र सौंपा। रंधावा ने इस बारे में खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने दावा किया है कि गडकरी ने जल्द ही प्रोजेक्ट शुरू करने का आश्वासन दिया है।इस बार पंजाब में कांग्रेस पार्टी के सात उम्मीदवार जीतकर सांसद बने हैं। शपथ लेने के बाद ज्यादातर सांसदों ने केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। साथ ही अपने क्षेत्रों की मांगों को •ाी प्रमुखता से उठाया है। इससे पहले पटियाला के सांसद डा. धर्मवीर गांधी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने राजपुरा-चंडीगढ़ मोहाली रेल लिंक पर चर्चा की। उन्होंने इस रेलवे लिंक के महत्व के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने मांग की कि इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। इससे मालवा क्षेत्र को फायदा होगा। हालांकि रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने •ाी इस रूट पर जल्द काम शुरू करने की बात कही है।

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.