Randhawa and Vading will have to vacate government residence:रंधवा और वड़िंग को खाली करना होगा सरकार आवास

0
103
रंधवा और वड़िंग को खाली करना होगा सरकार आवास
रंधवा और वड़िंग को खाली करना होगा सरकार आवास

चंडीगढ़ (आज समाज)। पंजाब विधानस•ाा ने नवनिर्वाचित सांसदों अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और सुखविंदर सिंह रंधावा को विधायक के तौर पर उन्हें आवंटित आवास खाली करने के आदेश जारी किए हैं। नियमों के मुताबिक, उन्हें 20 जून को 15 दिन के अंदर आवास खाली करने के आदेश जारी किए गए थे। हालांकि, तय समय अवधि के बाद •ाी वे कुछ समय के लिए आवास रख सकते हैं। लेकिन इस दौरान उन्हें उचित किराया देना होगा। कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरदासपुर से सांसद चुने जाने से पहले डेरा बाबा नानक के विधायक थे। जबकि अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग गिद्दड़बाहा के विधायक थे।

वे अब लुधियाना से सांसद चुने गए हैं। दोनों ने अब विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। विधानस•ाा अध्यक्ष ने इस्तीफा स्वीकार •ाी कर लिया है। ऐसे में उन्हें आवास खाली करना होगा। नियमों के मुताबिक जब किसी विधानस•ाा मेंबर को कोई मकान फ्लैट, नौकर क्ववार्टर, गैराज आदि अलाट होता है। अगर वह मेंबर नहीं रहता है तो उसे 15 दिन में यह खाली करना होता है। अगर वह किसी कारण अगले 15 दिन में मकान खाली नहीं करते है, तो उनसे किफायती किराया वसूला जाता है।