कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची
हुड्डा पिता-पुत्र से किया किनारा
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की घोषणा कर दी है। गत दिवस जारी की गई सूची में देशभर के 40 नेताओं के नाम शामिल किए है। जो महाराष्ट्र में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे। हरियाणा से केवल रणदीप सुरजेवाला का नाम स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है। वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा को इस सूची में जगह नहीं मिली है। उनको महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करने से दूर ही रखा गया है।
कहीं न कहीं भूपेंद्र हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा के लिए यह एक झटका भी साबित हो सकता है। महाराष्ट्र चुनाव को लेकर जारी स्टार प्रचारकों की सची की सबसे खास बात यह है कि इस सूची पर सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने हस्ताक्षर किए हैं। सभी स्टार प्रचार महाराष्ट्र में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए चुनावी रैलियां और रोड शो करेंगे, और लोगों से वोट देने की अपील करेंगे।
हरियाणा में हार के कारण हुड्डा पिता-पुत्र से किया किनारा
गत माह हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार को शायद कांग्रेस हाईकमान भी नहीं भुला पाया है। हरियाणा में पूर्व सीएम हुड्डा के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा गया था। हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की लगातार यह तीसरी हार है। ऐसे में हुड्डा के उपर सवाल उठना भी लाजमी है। इसी के चलते हुड्डा पिता-पुत्र की जोड़ी को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार से दूर रखा गया है।
सैलजा को नियुक्त किया गया जनरल सेक्रेटरी
कुमारी सैलजा हरियाणा के सिरसा से कांग्रेस की सांसद हैं और इस समय उन्हें जनरल सेक्रेटरी भी नियुक्त किया गया है। हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को आश्चर्यजनक हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से ही कांग्रेस हाईकमान कुुमारी सैलजा के नजदीक और हुड्डा परिवार से दूर नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें : LPG Price Hike: कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 62 रुपए बढ़े