मनोज वर्मा, कैथल :
भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव मित्तल पाडला ने कहा कि, पूरे हल्के में विकास की कमी नहीं आने दी जाएगी। कैथल के युवा नेता गौरव मित्तल पाडला के कार्यालय में उनसे विचार विमर्श करते हुए इंडियन ह्यूमन राइट एंड करप्शन के राज्य सचिव प्रमोद कंसल व मनोज नैन ने उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की और कहा कि, कैथल के लोकप्रिय विधायक लीलाराम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर गौरव मित्तल पूरे कैथल हल्के का विकास कराने में जुटे हैं। वहीं गौरव ने कहा कि, चाहे कोई भी किसी भी वर्ग का कोई भी आदमी आए उनकी हर समस्या के बारे में उचित कदम उठाया जाएगा और युवा नेता के कार्यालय पर हर गांव से काफी लोग आते हैं और मित्तल के द्वारा उनकी हर समस्या का समाधान किया जाता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, पूर्व विधायक रणदीप सुरजेवाला ने हर कार्यकर्ता की अनदेखी की है तथा सिर्फ और सिर्फ अपनी जेब भरी है । अपनी कोठी, बंगले बनाने के लिए लोगों का दुरुपयोग किया है। कभी भी किसी भी वर्ग का भला नहीं चाहा । पाडला ने यह भी कहा कि, जो पिछले विधायक के कार्यकाल में कार्य नहीं हुए थे, उन सभी कार्यों को जल्द ही पूरा करवाया जाएगा और पूरे हल्के में कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।