कहा- मै भी सीएम बनना चाहता हूं
Kaithal News (आज समाज) कैथल: हरियाणा कांग्रेस में जिस तरह से सीएम पद को लेकर मारामारी हो रही है उससे एक अनार सौ बीमार वाली कहावत प्रदेश कांग्रेस के नेताओं पर एकदम सटीक बैठती है। अभी ना ही वोटिंग हुई और ना ही परिणाम आया लेकिन सीएम पद के लिए दावेदारे जताने वाले नेताओं की संख्या बढ़ती जा रही है। भूपेंद्र हुड्डा को सीएम पद का प्रबल दावेदार बता रहे है तो कुमारी सैलजा भी सीएम पर के लिए ताल ठोक रही है। वहीं अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला भी इस सूची में शामिल हो गए है।
वह भी सीएम बनना चाहते है। इससे पहले कैथल से कांगे्रस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला भी कह चुके है कि वे अपने पिता रणदीप सूरजेवाला को सीएम बनते देखना चाहते है। प्रदेश कांग्रेस में सीएम पद के लिए जारी यहीं गुटबाजी कभी कांग्रेस के पतन का कारण न बन जाए। कैथल में पत्रकारों से बातचीत में मंगलवार को सुरजेवाला ने कहा कि मैं, कुमारी सैलजा, जो मेरी बड़ी बहन है, चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीएम बनना चाहते हैं। हम तीन लोगों के अलावा किसी और साथी का भी यह अधिकार है, यहां प्रजातंत्र है। आखिर में यह निर्णय राहुल गांधी और मल्लिका अर्जुन खड़गे करते हैं, जो निर्णय वह करेंगे, वह हम सबको स्वीकार होगा।
डिप्टी सीएम पद को लेकर भी नेता जता चुके दावेदारी
इससे पहले कांग्रेस में डिप्टी सीएम पद को लेकर भी दो नेता खुले मंच पर दावेदारी जता चुके है। रेवाड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक चिरजंवी राव टिकट मिलने से पहले ही कह चुके है कि वे अबकी बार डिप्टी सीएम बनेंगे। वही फरीदाबाद एनआईटी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे नीरज शर्मा भी डिप्टी सीएम का दावा ठोक चुके है।
ये भी पढ़ें : Himachal News : शिक्षा का स्तर में सुधार के प्रयास जारी : रोहित ठाकुर
ये भी पढ़ें : Himachal Weather : हिमाचल में 29 सितंबर तक खराब रहेगा मौसम