Ranbir-Shraddha Share Screen
आज समाज डिजिटल, अंबाला :
Ranbir-Shraddha Share Screen : पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर जल्द ही एक साथ मूवी में नजर आने वाले हैं आपको बता दें कि यह अनटाइटल्ड फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी। हालांकि अब मेकर्स इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा रहे है। अब यह फिल्म मार्च 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Ranbir and Shraddha Will Share Screen For the First Time
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह एक रोमांटिक-कॉमेडी मूवी है, जिसे लव रंजन द्वारा निर्देशित और निर्मित किया गया है।
आपको बता दें कि लव रंजन इससे पहले पंचनामा फें्रचाइजी और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। वहीं लव फिल्म्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने अपडेट पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। कि लव फिल्म लिखते हैं।
Ranbir and Shraddha Will Share Screen For the First Time
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत लव रंजन की अगली फिल्म होली यानी 8 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित, गुलशन कुमार और भूषण कुमारी, लव फिल्म्स व टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत।
Ranbir and Shraddha Will Share Screen For the First Time
आपको बता दें कि इस फिल्म की घोषणा 2019 में की गई थी। कभी कोरोना महामारी की वजह से तो कभी डेट्स की वजह से इसकी रिलीज डेट में बदलाव किए जा चूके हैं। हालांकि इस मूवी का अभी तक शीर्षक तय नहीं किया गया है। इस परियोजना में रंजन, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार एक साथ काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और निमार्ता बोनी कपूर भी शमिल हैं, जो कथित तौर पर रणबीर कपूर के आन-स्क्रीन माता-पिता की भूमिका निभाते नजर आएगें।
Ranbir-Shraddha Share Screen
Read Also : उर्मिला मातोंडकर ने गाना ‘छम्मा छम्मा’ को लेकर किया चौंकाने वाले खुलासा Song ‘Chamma Chamma’
Connect With Us : Twitter Facebook