Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding Date
आज समाज डिजिटल, मुंबई :
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding Date : बॉलीवुड के गलियारे में रणबीर कपूर(Ranbir kapoor) और आलिया भट्ट(Alia Bhatt) की शादी का सबसे ज्यादा इंतजार किया जा रहा है। दोनों इसी साल शादी करने वाले हैं लेकिन किसी न किसी कारण से उनकी शादी में देरी होती चली जा रही है।
Read Also : Nora Fatehi New Dress Look इस तस्वीर में ड्रेस की स्ट्रेप खिसकाती दिखाई दीं नोरा फतेही
वैसे फिलहाल का अपडेट तो यही था कि कपल दिसंबर 2022 में शादी करने वाला है। लेकिन लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों अब अक्टूबर 2022 में ही शादी करेंगे।
हालांकि तय तारीख अभी भी सामने नहीं आई है। ”जब आलिया और रणबीर की शादी की बात आती है तो कोई नहीं जानता कि तारीखें आगे-पीछे क्यों हो रही हैं।
जहां तक मुंबई के पाली हिल में कृष्णा राज के रेनोवेशन का सवाल है- उनका घर – तो ये तैयार नहीं है। आज से कम से कम 18 महीने और लग सकते हैं, ताकि किसी को अंदर जाने और बसने के लिए हर तरह से तैयार हो सके।”
आलिया भट्ट पहले ही कर चुकी हैं शादी
वैसे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले साल अप्रैल, 2021 में ही शादी करने वाले थे। रणबीर ने तो अपने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि अगर कोरोना की महामारी न फैली होती तो आलिया से शादी कर चुके होते।
आलिया भट्ट से जब इस बारे में पूछा गया तो तो उन्होंने कहा, ”वो सही कह रहे हैं लेकिन मेरे दिमाग में मैंने रणबीर से शादी कर ली है, दरअसल, मैं लंबे समय से मेरे दिमाग में रणबीर से शादी कर चुकी हूं। सब कुछ होने की कोई वजह होती है। जब भी हम शादी करेंगे तो ये सही और खूबसूरत तरीके से चलेगा।”
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Wedding Date
Read Also : आपके पॉपुलर शो ‘नागिन 6’ में होने वाली है एक और धमाकेदार एंट्री, जानें कौन है वो New Entry In Naagin 6
Read Also : Gadar 2 shooting in Lucknow गदर 2 के फिल्म मेकर्स ने लखनऊ के एक कॉलेज को बनाया पाकिस्तान
Connect With Us : Twitter Facebook