Ranbir Deshwal District Head Of INLD Business Cell : रणबीर देशवाल ने कावड़ियों के जत्थे को बाबा भोलेनाथ की झंडी दिखाकर रवाना किया

0
196
Ranbir Deshwal District Head Of INLD Business Cell
Ranbir Deshwal District Head Of INLD Business Cell
Aaj Samaj (आज समाज),Ranbir Deshwal District Head Of INLD Business Cell, पानीपत:  इनेलो व्यापार सेल के जिला प्रधान रणबीर देशवाल ने गुरुवार को गंगा राम कॉलोनी कच्चा फाटक से सातवीं डाक कावड़ लेने जा रहे कावड़ियों के जत्थे को बाबा भोलेनाथ की झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं शिव भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए रणबीर देशवाल ने कहा कि जिस श्रद्धा भाव से भगवान शिव को हरिद्वार से पैदल गंगाजल लाकर चढ़ाया जाता है, भगवान उनकी हर मनोकामना अवश्य पूरी करते हैं। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर रणबीर देशवाल का शिव भक्तों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर पुजारी चंद किशोर दुबे, प्रिंस, राजेश पाल, विनीत गिरी, सुमित, गौरव, दीपक, आशु सैनी, अर्जुन, ओमवीर, मनीष बंसल, राहुल, राम, रवि गुप्ता, वीरेंद्र, गुलाब डाहर व संदीप विकास नगर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।