Indian National Lok Dal Business Cell : रणबीर देशवाल दोबारा बने इंडियन नेशनल लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष

0
242
Indian National Lok Dal Business Cell
Aaj Samaj (आज समाज),Indian National Lok Dal Business Cell, पानीपत : इंडियन नेशनल लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ का रणबीर देशवाल को दोबारा जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर जहां कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है, वहीं रणबीर देशवाल ने दोबारा से अपनी नियुक्ति पर इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, विधायक अभय सिंह चौटाला, प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश गोयल का आभार व्यक्त किया है। रणबीर देशवाल ने कहा कि जो जिम्मेवारी उनके नेताओं ने उन्हें दी है उसे वह कड़ी मेहनत व ईमानदारी से निभाएंगे। पार्टी के साथ अधिक से अधिक व्यापारी वर्ग को जोडक़र संगठन को मजबूत बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इनेलो की सरकार बनना तय है। भाजपा और जजपा गठबंधन की सरकार से लोगों का मोह भंग हो चुका है। कांग्रेस के कुशासन को भी लोग देख चुके हैं। इनेलो एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी 36 बिरादरी को साथ लेकर चलती है।