Rana Kapoor’s property will be confiscated in London in Yes Bank scam: यस बैंक घोटाले में लंदन में राणा कपूर की संपत्ति होगी जब्त

0
284

नई दिल्ली। एस बैंक मामले मे जाचं एजेंसियां ने राणा कपूर की लंदन संपत्ति की कुर्की की जाएगी। एजेंसियों द्वारा विदेश में उठाया गया यह पहला कदम था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अगले सप्ताह राणा कपूर से जुड़ी लगभग 50 करोड़ रुपये की सेंट्रल लंदन की संपत्ति के साथ-साथ फिक्स्ड डिपॉजिट अटैच किया गया। एजेंसी ने राणा कपूर की कंपनी की पहचान की है जिसमें 83 कर ोड़ का निवेश किया है। राणा कपूर की बेटी राखी कपूर द्वारा संचालित कंपनी डूइट क्रिएशन जर्सी लिमिटेड है जिसमें राणा कपूर नेनिवेश किया है। लंदन में राणा कपूर की तीन संपत्तियां हैं, जिनमें 77 साउथ आॅडली स्ट्रीट में एक आॅफिस के संग गेस्ट हाउस, जिसकी कीमत लगभग 107 करोड़ रुपए है। इसके अलावा अन्य आवासी संपत्ति भी है। एजेंसी के एक अधिकारी के अनुसार राणा कपूर की एक संपत्ति सेंट्रल लंदन स्थित है। इस संपत्ति को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के अंतर्गत अटैच किया जाएगा। इसके लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इस मामले में राणा कपूर के वकील सुभाष जाधव ने टिप्पणी से इनकार कर दिया।