‘Rana ji’ did the discos with gun: ‘राणा जी’ ने किया तमंचे पर डिस्को

0
339

नई दिल्ली। भाजपा विधायकों का कांड खत्म होने का नाम नहीं ले रहा हैअभी हाल में आकाश वियवर्गीय का बल्ला कांड सामने आया था अभी उस पर सियासत खत्म हुई नहीं थी कि एक और भाजपा के राणा जी सामने आ गए। हाथों में तंमंचा जांघ पर शराब का गिलास और साहब ना च रहे हैं ‘हमको राणा जी माफ करना’। यह कोई फिल्मी सीन नहीं बल्कि उत्तराखंड से भाजपा विधायक प्रणव सिंह चैंपियन का सीन है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में प्रणव चैंपियन शराब का गिलास लेकर मुझको राणाजी माफ करना गाने पर थिरकते दिखे। हालांकि, अब पार्टी ने प्रणव सिंह पर कड़ी कार्रवाई करने की बात की है।
वीडियो में प्रणव सिंह के हाथ में बंदूक लिए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही पीछे से गाना चल रहा है, ‘मुझको राणाजी माफ करना, गलती म्हारे से हो गई’। वहीं, चैंपियन ने अपने जांघ पर गिलास भी रख रखा है। बीजेपी विधायक के साथ कई और लोग भी गाने पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल हुए वीडियो पर अब बीजेपी नेता अनिल बलूनी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हां मैंने वीडियो देखा है। मैं उसकी निंदा करता हूं। इस तरह की शिकायतें प्रणव सिंह चैंपियन को लेकर पहले भी मिलती रही हैं। इसी वजह से वे तीन महीने तक पार्टी से सस्पेँड रहे। हम उत्तराखंड यूनिट से बात करेंगे। कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रणव सिंह मामले पर पुलिस ने दिया ये बयान वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस का बयान भी सामने आया है। वायरल हुए वीडियो पर पुलिस ने कहा है कि हम इस मामले की जांच करेंगे और देखेंगे कि हथियार लाइसेंस वाले हैं या नहीं।