Rampage in Karbala during procession, death toll rises to 31: कर्बला में जुलूस के दौरान मची भगदड़, मरनेवालों की संख्या बढ़कर हुई 31

0
260

एजेंसी ,बगदाद। इराक में शिया मुस्लिमों के सबसे बड़े धार्मिक स्थल कर्बला में अशूरा के मौके पर मंगलवार को हुई भगदड़ में कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के प्रवक्ता सैल अल-बद्र ने कहा कि राजधानी बगदाद से 100 किलोमीटर दक्षिण स्थित कर्बला में हुए हादसे में 100 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 10 की हालत गंभीर है। उन्होंने हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। हाल के वर्षों में अशूरा के मौके पर भगदड़ की यह सबसे बड़ी घटना है। अशूरा पैगंबर मुहम्मद साहब के नवासे हुसैन की कर्बला में शहादत की याद में मनाया जाता है और पुरी दुनिया से शिया मतावलंबी कर्बला आते हैं। उल्लेखनीय है कि 2005 में बगदाद स्थित इमाम खादिम की दरगाह पर भीड़ में आत्मघाती हमलावर होने की अफवाह फैलने के बाद मची भगदड़ में 965 लोगों की मौत हो गई थी