प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा है कि सरकार ने दिव्यांग जन अधिनियम 2016 के तहत दिव्यांगो को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने का प्रावधान किया है और दिव्यांगो की बेहतरी के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। अत: जिला स्तरीय दिव्यांग जन कल्याण कमेटी के सभी सदस्य सदैव दिव्यांगो की बेहतरी के लिए कदम उठाए।
प्राइवेट कार्यालयों में रैम्पो का निरीक्षण, बैंको, मॉल्स व अस्पतालों में रैम्प बनवाने के लिए उठाए आवश्यक कदम-उपायुक्त पार्थ गुप्ता
उपायुक्त एवं जिला स्तरीय दिव्यांग जन क ल्याण कमेटी के अध्यक्ष पार्थ गुप्ता ने यह जानकारी बुधवार को जिला सचिवालय स्थित डीसी कार्यालय में दिव्यांग जन अधिनियम 2016 के तहत गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में दी और सदस्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिव्यांगो को हर प्रकार की सुविधाएं सही ढ़ंग से मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जन अधिनियम को सही ढंग से लागू करने के लिए जिला स्तर की कमेटी के सदस्यो को कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जन हर कार्यालय में अपने किसी भी काम के लिए आसानी से पहुंच सके इसके लिए हर कार्यालय में रैम्प हो, पब्लिक डिलिंग के हर कार्यालय में दिव्यांगो के लिए स्पैशल डैस्क हो, दिव्यांगो के बैठने का उचित प्रबंध हो तथा पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था हो। उन्होंने यह भी कहा कि हर कार्यालय में दिव्यांगो की समस्याओं का प्राथमिकता से हल करने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति सुनिश्चित हो।
डीएसडब्लयूओ को निर्देश दिए अस्पतालों, मॉलस व बैंको का भी करे निरीक्षण (Ramp Inspection In Government And Private Offices)
उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं कमेटी केे सचिव को निर्देश दिए कि सभी सरकारी कार्यालयों और प्राईवेट कार्यालयों का निरीक्षण करे और यह सुनिश्चित करे कि सभी जगह रैम्प बने हो। उन्होंने डीएसडब्लयूओ को यह भी निर्देश दिए कि अस्पतालों, मॉलस व बैंको का भी निरीक्षण करे और यदि यहां रैम्पस बने हुए न मिले तो उन्हें तुरंत नोटिस दे व शीघ्र रैम्प बनवाने के लिए ठोस कार्यवाही करे।
दिव्यांगो के यूडीआईडी कार्ड बनाए जाए (Ramp Inspection In Government And Private Offices)
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सिविल सर्जन कार्यालय के अधिकारी डॉक्टरो को निर्देश दिए कि सभी दिव्यांगो के यूडीआईडी कार्ड बनाए जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड के बिना न रहे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बुधवार को मुुकं द लाल सिविल अस्पताल यमुनानगर में दिव्यांगो के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाते है और इसी दिन दिव्यांगो के यूडीआईडी कार्ड भी बनाए जाते है। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि जो व्यक्ति दिव्यांग पैंशन ले रहे है, उनके यूडीआईडी कार्ड बनवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने यह भी कहा कि परिवहन डिपो के अधिकारी सभी दिव्यांगो के बस पास समय पर बनाए और सुनिश्चित करे कि यात्रा के दौरान बसो में दिव्यांगो को बैठने के लिए सीट व अन्य आवश्यक सुविधाएं मिले।
इस अवसर पर अन्य अधिकारी रहे उपस्थित (Ramp Inspection In Government And Private Offices)
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, नगराधीश अशोक कुमार, डीएसडब्लयूओ एवं जिला दिव्यांग जन कल्याण कमेटी के सचिव सत्यवान ढिलौड, सिविल सर्जन कार्यालय से डॉ. मनोज, डॉ. पारस, डॉ. पुनीत कालडा, आरोहण वेलफेयर सोसाइटी से डॉ. रितू सोहनी, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी सुनील बसताड़ा, डीएसडब्लयूओ कार्यालय से एसओ राजेन्द्र सिंह, अनवेक्षक ईश्वर सिंह राठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : विधायक लीला राम के नेतृत्व मेें कैथल विकास के क्षेत्र में बना नं 1 शहर : गौरव पाडला MLA Leela Ram
Connect With Us : Twitter Facebook