Ramotsav in Ayodhya: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आरपीएस में 22 जनवरी को जलाएं जाएंगे 2 लाख 51 हजार दीपक

0
177
आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव को निमंत्रण देते राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य।
आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव को निमंत्रण देते राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य।
  • आपीएस परिवार आयोजित करेंगा 108 कुंडीय हवन
  • 22 जनवरी एक ऐतिहासिक दिन, भारत की श्रद्धा व आस्था को सम्मान देने का दिन : डॉ. पवित्रा राव

Aaj Samaj (आज समाज),Ramotsav in Ayodhya, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
अयोध्या में 22 जनवरी को अपनी जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं। अयोध्या में रामोत्सव शुरू हो गया है। इस उत्सव का आयोजन हमार क्षेत्र में भी भव्य रूप से हो इसके लिए सोमवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर संयोजक दयाशंकर तिवारी, जिला पालक सुभाष डागर, नगरपालक महावीर भांडोरिया, पूर्व डीईओ मुकेश लावनिया तथा कमल तिवारी ने आरपीएस विद्यालय खातोद में पहुंचकर ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव व समस्त आरपीएस परिवार को निमंत्रण दिया।

ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने उनका निमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि 22 जनवरी को रामलला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आपीएस प्रांगण में 2 लाख 51 हजार दीपक जलाएं जाएंगे तथा 108 कुंडीय हवन कार्यक्रम का भव्य आयोजन होगा। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में भव्य कार्यक्रमों के साथ-साथ रंगोली, पोस्टर मेकिंग, गीत-संगीत भी होंगे। ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि 22 जनवरी का दिन एक ऐतिहासिक तथा भारत की श्रद्धा व आस्था को सम्मान देने का दिन है। 500 वर्षों बाद भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इस मौके पर हम सब का भी कर्तव्य है कि अपने-अपने नगर के मंदिरों को साफ-सुथरा बनाकर सजाएं तथा घर-घर दीपक जलाएं।

इस मौके पर ग्रुप के सीईओ इंजी. मनीष राव ने कहा कि भारतीय मानस में राम का महत्व इसलिए नहीं है, क्योंकि उन्होंने जीवन में इतनी मुश्किलें झेलीं, बल्कि उनका महत्व इसलिए है कि उन्होंने उन तमाम मुश्किलों का सामना बहुत ही शिष्टता पूर्वक किया। अपने सबसे मुश्किल क्षणों में भी उन्होंने खुद को बेहद गरिमा पूर्ण रखा। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोतक भगवान राम की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के इस कार्यक्रम में आरपीएस ग्रुप पूरी आस्था व विश्वास के साथ भाग लेते हुए ऐतिहासिक व यादगार दिन का साक्षी बनेंगा। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने भी इस कार्यक्रम को बड़े उत्साह के साथ दीवाली के रूप में मनाने का आह्वान किया।

इस मौके पर नगर संयोजक दयाशंकर तिवारी, जिला पालक सुभाष डागर, नगरपालक महावीर भांडोरिया, पूर्व डीईओ मुकेश लावनिया ने भी उपस्थित आरपीएस परिसर के सदस्यों को अपने-अपने गांव, शहर, कस्बों, ढाणियों में इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए काफी उत्साह, उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाने तथा हर घर दीपक चलाने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें  : Cleaning Campaign : पीएम मोदी के आह्वान पर कनीना के मंदिरों में चला सफाई अभियान

यह भी पढ़ें  : NIRF Ranking Framework 2024 : एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के लिए हकेवि ने किया आवेदन

Connect With Us: Twitter Facebook