Hisar News: हिसार मेयर का चुनाव लड़ेंगे रामनिवास राड़ा

0
145
Hisar News: हिसार मेयर का चुनाव लड़ेंगे रामनिवास राड़ा
Hisar News: हिसार मेयर का चुनाव लड़ेंगे रामनिवास राड़ा

कांग्रेस की टिकट पर हिसार से विधायक का चुनाव लड़ चुके रामनिवास
Hisar News (आज समाज) हिसार: विधानसभा चुनाव हार चुके कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास राड़ा ने मेयर का चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपने समर्थकों के कहने पर आजाद चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने मेयर चुनाव को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि गत विधानसभा चुनाव में रामनिवास राड़ा कांग्रेस की टिकट पर हिसार से चुनावी मैदान में थे।

रामनिवास को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था। राड़ा ने कहा कि कांग्रेसियों ने भीतरघात कर उनको विधानसभा चुनाव में हराया। हुड्डा गुट की कांग्रेस ने धोखे से उनको हराया इसका बदला वह मेयर चुनाव में लेंगे। हिसार विधानसभा से बड़ा नगर निगम का एरिया है मिल गेट एरिया और छोटी सातरोड़ नगर निगम क्षेत्र में आते हैं यहां से उनको खूब वोट मिलेंगे।

सैनी समाज के 25 हजार से ज्यादा वोटर

बता दें कि राम निवास राड़ा सैनी समाज से आते हैं और हिसार विधानसभा में करीब सैनी समाज के 25 हजार से ज्यादा वोटर हैं। वहीं निगम क्षेत्र में सैनी वोटरों की संख्या इससे भी ज्यादा है। राड़ा को उम्मीद है कि सैनी समाज व सभी वर्ग के लोग उनका समर्थन करेंगे क्योंकि हिसार को काम करने के लिए एक सेवक की जरूरत है जो लोगों के बीच में रहकर उनका काम कर सके और 24 घंटे क्षेत्र में रहे।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : केवल इच्छा शक्ति से जिंदा हैं डल्लेवाल : चिकित्सक