Ramkumar’s statement 12 के हल्ला बोल में कर्मचारी बढ़चढ़ कर भाग लेंगे: रामकुमार

0
427
Ramkumar's statement

आज समाज डिजिटल, कैथल:
Ramkumar’s statement केंद्र और राज्य सरकार की कर्मचारी व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कमेटी के आह्वान पर 12 दिसम्बर को जिला मुख्यालय पर होने वाले हल्ला बोल प्रदर्शन की तैयारी को लेकर ब्लॉक प्रधान रामकुमार शर्मा के नेतृत्व में पब्लिक हेल्थ, आईटीआई,खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, वन विभाग, टूरिज्म, मंडी बोर्ड, मार्केट कमेटी, पशुपालन विभाग, पंचायत विभाग व जिला उद्योग केंद्र में गेट मीटिंग की गई।
दो साल से झेल रहे पीड़ा
कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान जरनैल सिंह व जिला सहसचिव ओमपाल भाल ने कहा कि पिछले 2 साल देशवासियों के लिए बहुत ही पीड़ादायक रहे है।

लाखों की तादाद में नागरिक बिना स्वास्थ्य सुविधाओं के मौत के मुंह में गए है। लाखों लोगों का रोजगार खत्म किया गया,कोरोना काल मे यहाँ एक तरफ देश मे बेरोजगारी, मंहगाई और भुखमरी बढ़ी ,वहीँ कॉरपोरेट घरानों की सम्पतियों में लगातार वृद्धि हुई।

सरकार का मजदूरों-किसानों पर प्रहार तेज (Ramkumar’s statement)

सरकार ने इसको अवसर मानते हुए किसानों,मजदूरों, कर्मियों, मजदूरों,व मध्य्म वर्ग पर हमले तेज कर दिए। देश की सार्वजनिक संपत्ति को निजी हाथों में बेच दिया। उन्होंने कहा कि निजीकरण एंव ठेका प्रथा खत्म कर कच्चे कर्मियों को पक्का करने, नियमित होने तक समान काम समान वेतनमान दिया जाए, छंटनीग्रस्त एवं बर्खास्त कर्मियों की बहाली करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, सेवा सुरक्षा प्रदान करने, लिपिक का वेतन पे मैट्रिक्स लेवल-6 में 35400 करने, खाली पड़े लाखों पदों पर स्थायी भर्ती करने, जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने, सार्वजनिक विभागों का विस्तार करवाने आदि 26 सूत्रीय मांगो को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार पर हल्ला बोला जायेगा।

ये लोग रहे मौजूद (Ramkumar’s statement)

इस अवसर पर टूरिज्म कर्मचारी संघ के राज्य चेयरमैन मित्रपाल राणा, किरणपाल व नाथू राम, पब्लिक हेल्थ से जिला प्रधान पृथ्वी सिंह, सुरेश धारीवाल व राजकुमार चहल,वन विभाग से कर्ण सिंह मलिक व प्यारे लाल,आईटीआई से अनिल ढुल व शमशेर मलिक,खाद्य आपूर्ति विभाग से जगदीश कुमार व देशराज समेत सैंकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Ramkumar’s statement)

Read Also : Bar Association Election : अंकुश को अग्रवाल वैश्य समाज का समर्थन

Connect With Us: Twitter Facebook